सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   dead body of accused who stabbed girl with blade found in Ganga four days later in Mirzapur

UP News: धर्म परिवर्तन के लिए युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले का मिला शव, संवेदनशील स्थानों पर लगाई गई फोर्स

अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर। Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Wed, 10 Dec 2025 01:24 AM IST
सार

Mirzapur Crime News: युवती पर ब्लेड से हमला करने के आरोपी का चार दिन बाद गंगा में शव उतराया हुआ मिला। आरोप था कि धर्म परिवर्तन कर विवाह न करने पर युवती पर आरोपी ने हमला किया था। 

विज्ञापन
dead body of accused who stabbed girl with blade found in Ganga four days later in Mirzapur
आरोपी की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में घर में घुसकर युवती के गले पर ब्लेड से हमला करने के आरोपी अब्दुल उर्फ सैफ का शव चार दिन बाद मंगलवार को शहर कोतवाली क्षेत्र में गंगा नदी में उतराया मिला। युवती के धर्म परिवर्तन कर विवाह न करने पर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया था। नाविकों की सूचना पर पुलिस ने शव बाहर निकलवाया। पुलिस ने आरोपी की मां और बहन को पोस्टमार्टम हाउस बुलाकर शव की शिनाख्त कराई।
Trending Videos


क्या है पूरा मामला
कटरा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में पांच दिसंबर की रात में एक युवक ने घर जाकर युवती पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया था। युवती के भाई ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी बहन को शहर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग कुरैश नगर निवासी अब्दुल उर्फ सैफ ने धर्म परिवर्तन कर शादी करने से इनकार करने पर ब्लेड से गले पर वार कर दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोपी के घरवालों से की गई थी पूछताछ
पुलिस ने परिवार के लोगों को पकड़कर पूछताछ की पर आरोपी का पता नहीं चल सका। आरोपी के न पकड़े जाने से हिंदू संगठनों की नाराजगी बढ़ गई। रविवार को प्रदर्शन कर सोमवार को जुलूस निकाला गया। संकट मोचन पर नारेबाजी करते हुए आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई थी। मौके पर पहुंचे एसएसपी सोमेन बर्मा ने 72 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था।

dead body of accused who stabbed girl with blade found in Ganga four days later in Mirzapur
मौके पर पुलिस - फोटो : अमर उजाला
नाविकों ने शव देख पुलिस को दी सूचना
पुलिस मंगलवार की सुबह से आरोपी की तलाश में जुटी थी। शाम चार बजे नाविकों ने शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदानी कॉलोनी स्थित महर्षि दयानंद बालिका इंटर कॉलेज के पुराने भवन के पीछे गंगा नदी में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कटरा और कोतवाली पुलिस ने गंगा से शव निकलवाया और नाव से बरियाघाट लेकर आए। वहां लोगों की भीड़ लग गई। आरोपी के मोहल्ले के लोग भी पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। वहां आरोपी सैफ के परिजनों ने शव की शिनाख्त की।

अधिकारियों ने की शांति की अपील
कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज में मंगलवार को एएसपी नितेश सिंह, एसडीएम सदर गुलाब चंद्र, सीओ सदर अमर बहादुर, सीओ सिटी विवेक जावला आदि अधिकारियों ने नागरिकों के साथ बैठक कर क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की।

इसे भी पढ़ें; UP News: नशीले कफ सिरप की 30 हजार शीशियां जब्त, ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर में छापा मारकर एसआईटी ने की कार्रवाई    

पूरे जिले में था तनाव
आरोपी को पकड़ने के लिए आठ थाने की पुलिस लगी थी। आरोपी के नहीं पकड़े जाने से जिले में तनाव बढ़ता जा रहा था। जन प्रतिनिधियों ने भी आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। हिंदू संगठन अल्टीमेटम दे रहे थे। पूरे जिले के साथ सोशल मीडिया पर भी इस मामले की चर्चा थी।

dead body of accused who stabbed girl with blade found in Ganga four days later in Mirzapur
संवेदनशील स्थानों पर लगाई गई पुलिस फोर्स - फोटो : अमर उजाला
21 संवेदनशील स्थानों पर लगाई गई फोर्स
आरोपी सैफ का शव मिलने के बाद किसी तरह का विवाद न हो, इसे देखते हुए 21 संवेदनशील स्थानों पर फोर्स को लगाया गया है। एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि शहर, कटरा, देहात कोतवाली, राजगढ़, मड़िहान के साथ आठ थानाध्यक्ष व पीएसी को नगर के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर लगाया गया है। इसमें रमईपट्टी, संकटमोचन, तरकापुर आदि 21 संवेदनशील स्थानों पर फोर्स लगाई गई है। लोगों से शांति से रहने की अपील की जा रही है।

आत्महत्या की जताई जा रही है आशंका
आरोपी का शव गंगा नदी में मिला है। शव फुल गया है। इससे लग रहा है कि घटना वाले दिन ही उसने कूद कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस भी अभी आत्महत्या मान रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की पुष्टि होगी। कुछ लोग शरीर पर चोट की बात कह रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, युवती पर हमले के दौरान बचने के प्रयास में युवक को चोट लगी होगी। वही निशान है।

घटना के बाद घर आया था आरोपी
पांच दिसंबर की रात युवती पर हमला करने के बाद आरोपी अपने घर आया था। घटना के बाद वह अपने घर पहुंच गया पर पुलिस उस तक नहीं पहुंच सकी थी। पुलिस ने जब सीसी टीवी फुटेज खंगाले तो रात में घर के पास एक स्कूल के सीसी टीवी कैमरे में वह दिखाई दिया था। इसके बाद पुलिस ने पूरे मोहल्ले में तलाशी ली पर उसका पता नहीं चला। दो दिन पहले पुलिस महर्षि स्कूल की ओर तलाश करने पहुंची थी।

मामले में नौ लोग जा चुके हैं जेल

आरोपी सैफ के न पकड़े जाने पर पुलिस ने परिजनों और साथियों को बुलाकर पूछताछ की। आरोपी का सहयोग करने के आरोप पुलिस जीजा, बहन, दोस्त समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सोमवार को सात लोगों को जेल भेजा गया है।

डॉक्टर के पैनल और वीडियोग्राफी के बीच हुआ पोस्टमार्टम
आरोपी सैफ के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार की रात हुआ। दो डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
 

क्या बोले अधिकारी
आरोपी का शव गंगा नदी में मिला है। शिनाख्त के लिए परिवार से मां और बहन को बुलाया गया। प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। शव फुल गया है। लग रहा है कि वह घटना वाले दिन ही कूदा होगा। युवती के गले पर हमला करते समय झड़प हुई थी। उसमें आरोपी को भी चोट लगी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का पता चल जाएगा। -सोमेन बर्मा, एसएसपी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed