{"_id":"627ff807a2667856ea4fd419","slug":"not-a-single-case-has-been-canceled-in-five-police-stations-mirzapur-news-vns6535715188","type":"story","status":"publish","title_hn":"पांच थानों पर एक भी मामलों का निरस्तारण नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पांच थानों पर एक भी मामलों का निरस्तारण नहीं
विज्ञापन
मड़िहान में सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या से रूबरू होते डीएम और एसपी।
- फोटो : MIRZAPUR
विज्ञापन
चुनाव के चलते चार माह से बंद चल रहे समाधान दिवस का शनिवार को जिले के समस्त थानों पर आयोजन किया गया। सभी थानों पर 127 प्रार्थना प्राप्त हुए। जिसमें से 21 मामलों का मौके पर निस्तारण कराया गया। राजस्व से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया। वहीं पांच थानों पर एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका।
विंध्याचल थाना में डीआईजी आरके भारद्वाज और मड़िहान थाने में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने लोगों की फरियाद सुना। कोतवाली कटरा में एएसपी सिटी संजय कुमार वर्मा, एडीएम शिव प्रताप शुक्ला और सीओ सिटी प्रभात राय ने लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निरस्तारण कराया।
कोतवाली शहर में पांच प्रार्थना पत्रों में दो, कटरा कोतवाली में पांच प्रार्थना पत्रों में तीन, विंध्याचल में पांच में तीन, कछवां थाने मं 21 में तीन, पड़री थाना में 14 में एक, अदलहाट थाना में 14 में दो, लालगंज थाना में चार में एक, हलिया थाने में 12 में दो, जिगना थाने में 12 में दो, अहरौरा में चार में दो प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा देहात कोतवाली में 12 प्रार्थना पत्र, चील्ह में पांच प्रार्थना पत्र, चुनार में तीन प्रार्थना पत्र, जमालपुर थाने में तीन प्रार्थना पत्र, मड़िहान में आठ प्रार्थना पत्रों में एक भी मामले का मौके पर निस्तरण नहीं कराया गया।
डीआईजी ने बताया कार्य करने का तरीका
विंध्याचल। समाधान दिवस पर डीआईजी विंध्याचल परिक्षेत्र रामकृष्ण भारद्वाज ने पुलिस व राजस्वकर्मियों को प्रार्थनापत्रों को निस्तारित करने के तरीके का पाठ पढ़ाया। दोपहर सवा एक बजे कोतवाली पहुंचे डीआईजी ने बीट रजिस्टर, भूमि विवाद व थाना समाधान इत्यादि रजिस्टरों की जांच की। उन्होंने कहा कि शासन के दो प्रमुख अंग पुलिस व राजस्वकर्मी होते हैं । इनके रिपोर्ट के आधार पर ही तमाम विधिक संस्थानों के माध्यम से न्याय मिलता है, पर समाधान दिवस पर आने वाले मामलों पर थोड़ी चर्चा कर , पुराने मामलों की अनदेखी करते है। जिसके कारण आमजनमानस में शासन के विपरीत चर्चा होती है। आवश्यक है कि पुलिस व राजस्वकर्मी आपस में तालमेल स्थापित कर समस्त भूमिविवादों का निपटारा शीघ्र करें ।
जमीनी विवाद को कराया निस्तारण
मिर्जापुर। डीएम व एसपी ने मड़िहान थाना में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या को सुना। पांच फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। जमीन विवाद में से दो टीमों को गठित कर मौके पर निस्तारण के लिए भेजा गया। सभी मामले जमीन संबंधित रहे। पचोखरा गांव स्थित पूनम गुप्ता व हरिओम पटेल के बीच विवाद में सुलह समझौता कराया गया। मड़िहान गांव निवासी सुनील अग्रहरी ने शिकायत किया कि सार्वजनिक नाली पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने हल्का लेखपाल दीपशिखा को टीम के साथ मौके पर भेजकर काम रुकवाया। बाकी प्राथना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह लगभग डेढ़ घंटे तक मड़िहान थाने पर रहे। इस अवसर पर उपजिलामजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार सिंह, प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय, उपनिरीक्षक सर्वानंद यादव आदि राजस्वकर्मी उपस्थित रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन विवाद संबंध मामले अधिक
अदलहाट। उपजिलाधिकारी चुनार नीरज प्रसाद पटेल की अध्यक्षता में शनिवार को थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया । समाधान दिवस पर कुल 14 प्रार्थना पत्र आए। जिसमे सर्वाधिक 10 मामले राजस्व से संबंधित व चार मामला पुलिस से संबंधित आए। पुलिस से संबंधित तीन मामलों का निस्तारण मौके पर ही कराया गया। उपजिलाधिकारी ने 10 मामलों के निस्तारण के लिए एक टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है। संपूर्ण समाधान दिवस के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल महेश सिंह अत्री ने समस्याएं सुनी। समाधान दिवस पर थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक इरफान अली सहित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौजूद रहे।
लालगंज, समाधान दिवस पर एसडीएम विजय नरायण सिंह फरियाद सुनी। खोमरमैना गांव निवासी रामयज्ञ सिंह ने भूमि संबंधित मामले के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र दिया। लालबहादुर मौर्या ने लालगंज बाजार में बनवाई जा रही नाली के पास अतिक्रमण की शिकायत किया। इस अवस पर सीओ उमाशंकर, थानाध्यक्ष विजय चौरसिया, एसआई राम प्रताप आदि रहे।
Trending Videos
विंध्याचल थाना में डीआईजी आरके भारद्वाज और मड़िहान थाने में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने लोगों की फरियाद सुना। कोतवाली कटरा में एएसपी सिटी संजय कुमार वर्मा, एडीएम शिव प्रताप शुक्ला और सीओ सिटी प्रभात राय ने लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निरस्तारण कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली शहर में पांच प्रार्थना पत्रों में दो, कटरा कोतवाली में पांच प्रार्थना पत्रों में तीन, विंध्याचल में पांच में तीन, कछवां थाने मं 21 में तीन, पड़री थाना में 14 में एक, अदलहाट थाना में 14 में दो, लालगंज थाना में चार में एक, हलिया थाने में 12 में दो, जिगना थाने में 12 में दो, अहरौरा में चार में दो प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा देहात कोतवाली में 12 प्रार्थना पत्र, चील्ह में पांच प्रार्थना पत्र, चुनार में तीन प्रार्थना पत्र, जमालपुर थाने में तीन प्रार्थना पत्र, मड़िहान में आठ प्रार्थना पत्रों में एक भी मामले का मौके पर निस्तरण नहीं कराया गया।
डीआईजी ने बताया कार्य करने का तरीका
विंध्याचल। समाधान दिवस पर डीआईजी विंध्याचल परिक्षेत्र रामकृष्ण भारद्वाज ने पुलिस व राजस्वकर्मियों को प्रार्थनापत्रों को निस्तारित करने के तरीके का पाठ पढ़ाया। दोपहर सवा एक बजे कोतवाली पहुंचे डीआईजी ने बीट रजिस्टर, भूमि विवाद व थाना समाधान इत्यादि रजिस्टरों की जांच की। उन्होंने कहा कि शासन के दो प्रमुख अंग पुलिस व राजस्वकर्मी होते हैं । इनके रिपोर्ट के आधार पर ही तमाम विधिक संस्थानों के माध्यम से न्याय मिलता है, पर समाधान दिवस पर आने वाले मामलों पर थोड़ी चर्चा कर , पुराने मामलों की अनदेखी करते है। जिसके कारण आमजनमानस में शासन के विपरीत चर्चा होती है। आवश्यक है कि पुलिस व राजस्वकर्मी आपस में तालमेल स्थापित कर समस्त भूमिविवादों का निपटारा शीघ्र करें ।
जमीनी विवाद को कराया निस्तारण
मिर्जापुर। डीएम व एसपी ने मड़िहान थाना में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या को सुना। पांच फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। जमीन विवाद में से दो टीमों को गठित कर मौके पर निस्तारण के लिए भेजा गया। सभी मामले जमीन संबंधित रहे। पचोखरा गांव स्थित पूनम गुप्ता व हरिओम पटेल के बीच विवाद में सुलह समझौता कराया गया। मड़िहान गांव निवासी सुनील अग्रहरी ने शिकायत किया कि सार्वजनिक नाली पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने हल्का लेखपाल दीपशिखा को टीम के साथ मौके पर भेजकर काम रुकवाया। बाकी प्राथना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह लगभग डेढ़ घंटे तक मड़िहान थाने पर रहे। इस अवसर पर उपजिलामजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार सिंह, प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय, उपनिरीक्षक सर्वानंद यादव आदि राजस्वकर्मी उपस्थित रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन विवाद संबंध मामले अधिक
अदलहाट। उपजिलाधिकारी चुनार नीरज प्रसाद पटेल की अध्यक्षता में शनिवार को थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया । समाधान दिवस पर कुल 14 प्रार्थना पत्र आए। जिसमे सर्वाधिक 10 मामले राजस्व से संबंधित व चार मामला पुलिस से संबंधित आए। पुलिस से संबंधित तीन मामलों का निस्तारण मौके पर ही कराया गया। उपजिलाधिकारी ने 10 मामलों के निस्तारण के लिए एक टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है। संपूर्ण समाधान दिवस के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल महेश सिंह अत्री ने समस्याएं सुनी। समाधान दिवस पर थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक इरफान अली सहित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौजूद रहे।
लालगंज, समाधान दिवस पर एसडीएम विजय नरायण सिंह फरियाद सुनी। खोमरमैना गांव निवासी रामयज्ञ सिंह ने भूमि संबंधित मामले के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र दिया। लालबहादुर मौर्या ने लालगंज बाजार में बनवाई जा रही नाली के पास अतिक्रमण की शिकायत किया। इस अवस पर सीओ उमाशंकर, थानाध्यक्ष विजय चौरसिया, एसआई राम प्रताप आदि रहे।