सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   Police will take Imran on remand for questioning.

Mirzapur News: पूछताछ के लिए इमरान को रिमांड पर लेगी पुलिस

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 02:42 AM IST
विज्ञापन
Police will take Imran on remand for questioning.
धर्मांतरण मामले का आरोपी इमरान। स्रोत- पुलिस - फोटो : Samvad
विज्ञापन
देहात कोतवाल अमित मिश्रा ने न्यायालय में दाखिल किया पुलिस कस्टडी रिमांड
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
मिर्जापुर। जिम में महिलाओं से दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाकर वसूली करने और धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार इमरान खान को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आवेदन किया। सुनवाई के बाद अगर कोर्ट पुलिस को इमरान की कस्टडी के लिए रिमांड देगी तो उससे विधिवत पूछताछ हो सकेगी। आठवां आरोपी लकी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगी हुई हैं।
जिले के पांच जिम केजीएन की तीन शाखा, बी फिट और आयरन फायर जिम में आने वाली लड़कियों से दोस्ती कर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर पैसा वसूलने के साथ उनका धर्मांतरण करने के मामले में जीआरपी के हेड कांस्टेबल समेत सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरोह का सरगना दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया सातवां आरोपी इमरान खान है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 25 जनवरी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल सिंह के कोर्ट में पेश किया। जहां से पुलिस ने उसे 14 दिन के न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया। धर्मांतरण मामले में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को इमरान से पूछताछ करना है। इससे पता चल सके कि इमरान ने कितने लोगों का धर्मांतरण कराया। उसके टीम में कितने लोग शामिल है। धर्मांतरण के साथ इमरान लाेगों से जमीन बेचकर की गई ठगी मामले का भी पता चलेगा। एएसपी ऑपरेशन मनीष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए आवेदन न्यायालय में दाखिल किया है। न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमांड मिलने के बाद पूछताछ की जाएगी। लकी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी है। जल्द उसे भी पकड़ा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

......................................
मोबाइल, लैपटाप व लेखा-जोखा की डायरी से खुलेगा राज
दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़े जाने पर इमरान खान के पास से मोबाइल बरामद नहीं हो सका है। इस कारण पुलिस को इमरान के किए गए कार्याें के बारे और जानकारी नहीं मिल सकी है। इमरान के मोबाइल और लैपटॉप आदि से महिलाओं की अश्लील वीडियो, धर्मांतरण व फर्जी तरीके के लोगों की जमीन हड़पने आदि का साक्ष्य मिल सकता है। इमरान का लिंक बड़े-बड़े नेताओं और बाहुबलियों से भी है। जिनके साथ मिलकर इमरान काम करता था। धर्मांतरण गिरोह का सरगना होने के साथ ही उसने जमीन के मामले में भी करोड़ों की ठगी की है। उस पर मिर्जापुर और वाराणसी में कई प्राथमिकी दर्ज है। उसके पकड़े जाने पर और मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस ने तो उसे पकड़ लिया है पर अभी जरूरी साक्ष्य जिसे इमरान ने छिपाकर रखा है। उसे बरामद नहीं कर सकी है। इमरान की गिरफ्तारी से पहले उसकी पत्नी हीना ने वीडियो जारी करके बताया था कि वह लखनऊ से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच कर सालगिरह मनाने दुबई जा रही थी। इसका मतलब इमरान लखनऊ वाले मकान में ही छिपा था। ऐसे में लखनऊ के मकान में पुलिस को जरुरी साक्ष्य मिल सकता है। लखनऊ के साथ इमरान के कई अन्य शहरों में भी फ्लैट है तो वहां भी छिपाए गए साक्ष्य हो सकते है।



....................................
लखनऊ से लेकर यूपी के कई जिलो में है फ्लैट व जमीन
जिम में धर्मांतरण गैंग का मुख्य सरगना इमरान ने अकूत संपत्ति बनाई। उसका मिर्जापुर में तो कई स्थानाें पर मकान और जमीन है। इसके अलावा लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र आदि जिलों में भी मकान और जमीन है। इमरान का जमीन का मुख्य कार्य वाराणसी में चल रहा था। जहां पर एक सफेदपोश का वरदहस्त उसके साथ था। जिसके दम पर वह वाराणसी के साथ मिर्जापुर में भी कई लोगों की जमीन को औने-पौने दाम पर ले लिया है। जंगीरोड निवासी निवासी एक व्यक्ति के सात करोड़ की भूमि को

.............................................
विधायक लगे पास से चलती थी इमरान की गाड़ियां, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
जिम में महिलाओं से दोस्ती कर ब्लैकमेल व धर्मांतरण करने के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी इमरान की पांच गाड़ियां विधायक लगे पास के साथ चलती थी। मामले में इसकी शिकायत जुलाई 2025 में की गई थी। इसके बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इमरान के परिवार में कोई विधायक नहीं है। इसके बाद भी उसके गैंग में विधायक पास लगी गाड़ियां थी। इमरान भी विधायक पास लगे फार्च्यूनर व स्कार्पियों से चलता था। सवाल उठता है कि आखिर जब विधायक लगे पास वाले वाले से इमरान के चलने की शिकायत हुई थी तो पुलिस ने किसके दबाव में कार्रवाई नहीं की।




....................................................

इमरान से राजनैतिक रंजिश नहीं, उससे जमीन का है विवाद
मिर्जापुर। जिम में धर्मांतरण के सरगना इमरान खान द्वारा सपा नेता सतीश मिश्रा पर फंसाने का आरोप लगाने के बाद सपा नेता ने सफाई दी है। सोमवार को पत्रकार वार्ता कर सतीष मिश्रा ने बताया कि मैं 15 वर्ष से राजनीत से जुड़ा हूं तो उनसे मेरी कोई राजनीतिक रंजिश नहीं है। मेरी राजनैतिक हत्या के लिए षड्यंत्र के तहत इमरान से ये बोलवाया गया। 19 जनवरी व 20 जनवरी को दो प्राथमिकी दर्ज होती है। इसमें इमरान का पूरा परिवार फंसा है। इमरान की गिरफ्तारी पर उसकी पत्नी का बयान आता है कि वह शादी की साल गिरह मनाने दुबई जा रही थी। इमरान व मेरा भूमि का विवाद है। दो जमीन एग्रीमेंट किए थे। समय बीतने के बाद भी भूमि रजिस्ट्री नहीं कर रहे थे। जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है।इमरान पर कई मुकदमे है। मिर्जापुर व वाराणसी में 50 करोड़ की ठगी किया है।






इमरान ने पहले भी देश छोड़ने की थी तैयारी
भूमि की ठगी करने के मामले में मई 2025 को ही इमरान देश छोड़कर भागने वाला था। जिसकी शिकायत एसपी से किया गया। बताया गया कि इमरान पर कई प्राथमिकी है। इसके बाद वीजा व पासपोर्ट कैसे बन गया। इसके बाद कटरा कोतवाली पुलिस ने उसे जाने से रोका था पर आगे उस पर कार्रवाई नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed