मिर्जापुर। परसिया स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में मंगलवार को मंडलीय रैली का आयोजन किया गया। इसमें विंध्याचल मंडल के सभी तीन जिलों के प्रतियोगी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
रैली में सौ व दो सौ मीटर की दौड़ में सोनभद्र के संदीप प्रथम रहे। सौ मीटर दौड़ में मिर्जापुर के सुजीत द्वितीय व भदोही के शुभम कुमार रैया तृतीय स्थान पर रहे।
200 मीटर दौड़ में संदीप कुमार सोनभद्र प्रथम, शशिकांत घोरावल सोनभद्र द्वितीय, कमलेश रैया भदोही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि ने मेडल और शील्ड प्रदान किया। मुख्य अतिथि समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक आरके सिंह, विशिष्ट अतिथि मंजुला सिंह अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी मिर्जापुर रामविलास रहे। आयोजक जयप्रकाश सर्वोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार दुबे रहे।
कार्यक्रम में विंध्याचल मंडल के तीनों जिलों के प्रधानाचार्य, व्यायाम शिक्षक, फार्मासिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर व विद्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।