मिर्जापुर। बरकछा स्थित बीएचयू के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में नमस्ते बीएचयू एप के जरिये सिक्योरिटी अलर्ट बटन की सुविधा की शुरुआत मंगलवार को हुई।
न्यू लेक्चर थियेटर में प्रो. वीके मिश्रा, चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह और प्रो. टीवी प्रभाकरन ने सिक्योरिटी बटन पर क्लिस करके सुविधा का शुभारंभ किया। अतिथियों ने छात्राओं को नमस्ते बीएचयू एप के जरिये सिक्योरिटी अलर्ट बटन का उपयोग करने के बारे में जानकारी दी।
छात्राएं कैसे एप के जरिये सुरक्षा के लिए मदद ले सकती हैं। प्रो. वीके मिश्रा ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के कल्याण और सुरक्षा के लिए कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मुख्य सुरक्षाधिकारी प्रो. एसपी सिंह ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की सुविधाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रोत्साहित किया। उप मुख्य सुरक्षाअधिकारी डॉ. मनोज मिश्रा ने बताया कि सेफ्टी बटन की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से छात्राओं को आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके। इस बटन को दबाते ही विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड के कंट्रोल रूम को लोकेशन सहित अलर्ट प्राप्त होता है।
इसके बाद तत्काल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर सहायता प्रदान करते हैं। राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में 1900 विद्यार्थी है। इसमें 866 छात्राएं है। जिनको सिक्योरिटी अलर्ट बटन सुविधा का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर कौस्तुभ चटर्जी, उप मुख्य सुरक्षाधिकारी निर्मला होरो आदि रहीं।