सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   The district has increased to 115 polling stations; instead of 2,143 locations, voters will now vote at 2,258 places.

Mirzapur News: जिले में बढ़े 115 मतदेय स्थल, 2143 की जगह अब 2258 स्थानों पर मतदाता करेंगे मतदान

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:42 AM IST
विज्ञापन
The district has increased to 115 polling stations; instead of 2,143 locations, voters will now vote at 2,258 places.
विज्ञापन
मिर्जापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह ने राजनीतिक दलाें के साथ बैठक कर विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रों में मतदेय स्थलो के सम्भाजन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1200 से अधिक मतदाता वाले 115 मतदेय स्थल हो गए हैं। अब 2143 की जगह 2258 मतदेय स्थल हो गए हैं।
Trending Videos

अपर जिलाधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 395-छानबे (अजा) में वर्तमान मतदेय स्थल की संख्या-446 है। 1200 अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों की संख्या-18, समायोजित मतदेय स्थलों की संख्या-दो तथा बढ़े हुए मतदेय स्थलों की संख्या-16 है। सम्भाजन के बाद मतदेय स्थलों की संख्या-462 हो गई है। विधानसभा क्षेत्र 396-नगर में वर्तमान मतदेय स्थल की संख्या-421, 1200 अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों की संख्या-36, समायोजित मतदेय स्थलों की संख्या-छह तथा बढ़े हुये मतदेय स्थलों की संख्या-30 है। सम्भाजन के बाद मतदेय स्थलों की संख्या-451 हो गई है। विधानसभा क्षेत्र 397-मझवां में वर्तमान मतदेय स्थल की संख्या-442, 1200 अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों की संख्या-34, समायोजित मतदेय स्थलों की संख्या-दो तथा बढ़े हुए मतदेय स्थलों की संख्या-32 है। सम्भाजन के बाद मतदेय स्थलों की संख्या-474 हो गई है। विधानसभा 398-चुनार में वर्तमान मतदेय स्थल की संख्या-410, 1200 अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों की संख्या-18, समायोजित मतदेय स्थलों की संख्या-दो तथा बढ़े हुए मतदेय स्थलों की संख्या-16 है। सम्भाजन के बाद मतदेय स्थलों की संख्या-426 है। विधानसभा 399-मड़िहान में वर्तमान मतदेय स्थल की संख्या-424, 1200 अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों की संख्या-26, समायोजित मतदेय स्थलों की संख्या-पांच तथा बढ़े हुए मतदेय स्थलों की संख्या-21 है। सम्भाजन के बाद मतदेय स्थलों की कुल संख्या-445 है। इस प्रकार जिले में वर्तमान मतदेय स्थल की संख्या-2143, 1200 अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों की संख्या-132, समायोजित मतदेय स्थलों की संख्या-17 तथा बढ़े हुए मतदेय स्थलों की संख्या-115 है। सम्भाजन के बाद मतदेय स्थलों की संख्या-2258 है। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, चुनार राजेश वर्मा, मड़िहान अनेग सिंह, तहसीलदार लालगंज दीक्षा पांडेय, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिंद व विधायकगणों के प्रतिनिधि व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed