{"_id":"69518dd3bc4c3321850847de","slug":"silver-shines-brightly-price-rises-to-rs-64200-per-kg-in-seven-days-mirzapur-news-c-192-1-svns1034-145934-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: खूब चमक रही चांदी, सात दिनों में 64,200 प्रति किलो बढ़ी कीमत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: खूब चमक रही चांदी, सात दिनों में 64,200 प्रति किलो बढ़ी कीमत
विज्ञापन
विज्ञापन
मिर्जापुर। सोने-चांदी के लगातार बढ़ रहे मूल्य से सराफा बाजार प्रभावित हो रहा है। पिछले सात दिनों में चांदी का भाव 64, 200 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गया है। इसी तरह सोने का दाम भी प्रति दस ग्राम 8, 540 रुपये बढ़ गया है। रविवार को चांदी का भाव प्रति किलो 262400 और सोने का भाव प्रति दस ग्राम 145040 रुपये रहा। सात दिन पहले 22 दिसंबर को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 136500 और चांदी का भाव 198200 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। दिन प्रतिदिन सोने और चांदी के बढ़ रहे भाव से आभूषणों का वजन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। बढ़ रहे भाव से इसका कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। खरमास में शादी समारोह ठप होने के बावजूद इसका भाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेतहाशा वृद्धि से ग्राहक के साथ ही सराफा व्यापारी भी परेशान हैं। सराफा व्यापार मंडल के जिला मंत्री शिव मुंदड़ा का कहना है कि ग्लोबल मार्केट को देखते हुए सोने-चांदी के भाव में अभी और तेजी की संभावना है। इसका असर सराफा ग्राहकों और व्यापारी दोनों पर पड़ रहा है। सराफा कारोबारी गोकुल अग्रवाल का कहना है कि पिछले एक वर्षों से सोने व चांदी के भाव में आई तेजी से आम ग्राहकों की जेब पर असर पड़ रहा है। ग्राहक कम वजन के आभूषण ले रहे हैं। आभूषण व्यवसायी धीरज अग्रवाल का कहना है कि सोने-चांदी के भाव में अस्थिरता बनी है। इसका सीधा असर कारोबार पर पड़ रहा है। सामान्य शादी में भी चार से पांच लाख रुपये खर्च हो जाते हैं। दूल्हे को दस ग्राम की जंजीर देने में शादी का बजट बिगड़ जा रहा है।
पिछले सात दिनों में सोने और चांदी के भाव
दिनांक- सोना प्रति 10 ग्राम- चांदी प्रति किलोग्राम
22 दिसंबर- 136500 198200
23 दिसंबर- 138400 214800
24 दिसंबर- 139395 216000
25 दिसंबर- 140395 224500
26 दिसंबर- 141500 225300
27 दिसंबर- 143380 240600
28 दिसंबर- 145040 262400
Trending Videos
पिछले सात दिनों में सोने और चांदी के भाव
दिनांक- सोना प्रति 10 ग्राम- चांदी प्रति किलोग्राम
22 दिसंबर- 136500 198200
23 दिसंबर- 138400 214800
24 दिसंबर- 139395 216000
25 दिसंबर- 140395 224500
26 दिसंबर- 141500 225300
27 दिसंबर- 143380 240600
28 दिसंबर- 145040 262400
