UP News: बहन से शादी के लिए धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, विरोध करने पर चाकू से किया हमला
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जमानत पर छूटा एक युवक अपनी बहन से शादी के लिए एक अन्य युवक पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। इसका विरोध करने पर उसने युवक पर चाकू से वार कर दिया।
विस्तार
पुलिस आरोपी के परिवार और परिचित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से मोहल्ले में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना के चलते मोहल्ले के आसपास की दुकानें बंद रहीं।
मोहल्ला तरकापुर निवासी पीड़ित मनीष गौड़ ने बताया कि शनिवार की रात वह आग ताप रहा था। मोहल्ले का ही वारिस आकर बोला, उसके साथ चलो। उसने शराब पी रखी थी। विरोध पर वारिस ने चाकू उसके पेट पर मारने लगा, उसने खुद को बचाया तो चेहरे पर वार कर दिया। इससे मनीष लहूलुहान हो गया। वारिस हमला कर भाग गया।
मोहल्ले के लोग मनीष को लेकर अस्पताल आए। वहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। रविवार को इलाज के बाद मनीष घर आ गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है। शहर कोतवाल दयाशंकर ओझा ने बताया कि आरोपी वारिस पर हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
फरवरी में गया था जेल
इसे भी पढ़ें; तेज रफ्तार का कहर: पिकअप की टक्कर से बाइक सहित दूर जा गिरा शिक्षक, हादसे में हुई मौत; परिवार में मचा कोहराम
इलाज के लिए भाजपा नेताओं से हुई बहस
घायल मनीष को लेकर मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी में जब लोग पहुंचे तो वहां इलाज में लापरवाही बरतने पर भाजपा नेता आक्रोशित हो गए। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों से बहस हो गई। आरोप था कि घायल के चेहरे आदि पर लगे खून को साफ न कर रुई दे दिया गया। स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि इससे साफ कर लिजिए। इसके अलावा कंबल भी नहीं मिला। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पीड़ित मनीष से मिलने पहुंचे नगर विधायक
क्या बोले अधिकारी
इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित मनीष का बयान लिया गया। बयान में मनीष ने बताया कि वारिस अपनी बहन से शादी के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था, न मानने पर हमला किया। धर्म परिवर्तन की धारा बढ़ाई गई है। -नितेश सिंह, एएसपी सिटी
