{"_id":"6148d45d8ebc3eb7343a4494","slug":"teacher-suspended-for-negligence-mirzapur-news-vns612753751","type":"story","status":"publish","title_hn":"लापरवाही पर अध्यापिका निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लापरवाही पर अध्यापिका निलंबित
विज्ञापन


मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोमवार को विकास खंड छानबे के महडौरा एवं पांडेय बस्ती (भटेवरा) तथा कलना के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक संकुल विद्यालय का निरीक्षण किया। अध्यापन में लापरवाही बरतने पर प्रा.वि. महड़ौरा की सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया।
प्राथमिक विद्यालय महड़ौरा में नामांकित 120 बच्चों के सापेक्ष 90 बच्चे उपस्थित पाये गये। आज बने मध्याह्न भोजन पर छात्रों और अध्यापकों से अलग-अलग उत्तर मिलनेें पर असंतुष्ट होते हुये जिलाधिकारी ने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगायी। कक्षा तीन की शिवालिका के 59, 76 का जोड़, घटाव सभी सही उत्तर एवं अपना नाम लिखने पर जिलाधिकारी ने उसकी मेधा को सराहा, तो किशन यादव नामक एक छात्र द्वारा गिनती एवं अपना नाम न लिख पाने पर क्लास टीचर को जिम्मेदारी एवं सही से पढ़ाने का पाठ पढ़ाया। सहायक अध्यापक ऋचा श्रीवास्तव को अध्यापन कार्य में लापरवाही बरतने पर उनको निलंबित कर दिया गया। प्राथमिक विद्यालय पाण्डेय बस्ती विद्यालय के निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका ज्योति तिवारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पायी गई। शिक्षा मित्र शशि प्रभा का उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बना हुआ पाया गया किन्तु निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिलीं। विद्यालय में 71 नामांकन के सापेक्ष 38 बच्चे उपस्थित पाये गये। कक्षा 5 के एक छात्र से कौशल्या, मौसम, प्रेरणा लिखने तथा 115 में से 67 घटाने एवं दीवार पर चस्पा प्रेरणा तालिका को न पढ़ पाने पर जिलाधिकारी ने शिक्षक को पूर्ण मनोयोग से अध्यापन करने को कहा।
इनसेट
मौके पर अनुपस्थित रजिस्टर में उपस्थित मिले शिक्षक
कंपोजिट विद्यालय कलना के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक शमीम अहमद द्वारा उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बना हुआ पाया गया किंतु निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए। अनुदेशक जयराम बिंद ब्लाक संसाधन केन्द्र पर संबद्ध तथा अनुदेशक सुरेश कुमार की उपस्थिति पंजिका में आकस्मिक अवकाश का अंकन पाया गया जबकि किसी कर्मी का ऑनलाइन अवकाश लिए बिना आकस्मिक अवकाश स्वीकृत नहीं किया जा सकता। विद्यालय में 320 नामांकन के सापेक्ष 223 बच्चे उपस्थित पाए गए।
इनसेट
जिलाधिकारी ने पढ़ाया पाठ
मिर्जापुर। जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय कलना में कक्षा सात के छात्रों को विज्ञान और भूगोल विषय को पढ़ाते हुये उन्हें नीली क्रांति, श्वेतक्रान्ति आदि के बारे में सरल शब्दों समझाया। कक्षा आठ के छात्रो को विज्ञान पढ़ाते हुये जिलाधिकारी ने धनात्मक एवं ऋणात्मक आवेश को कंघी के माध्यम से व्यवहारिक तौर पर समझाया। जिलाधिकारी द्वारा विज्ञान के पूछे गये सभी प्रश्नों को अंजलि छात्रा द्वारा सही बताने पर उसके मनोबल को बढ़ाते हुये शाबासी दी।
विज्ञापन
Trending Videos
प्राथमिक विद्यालय महड़ौरा में नामांकित 120 बच्चों के सापेक्ष 90 बच्चे उपस्थित पाये गये। आज बने मध्याह्न भोजन पर छात्रों और अध्यापकों से अलग-अलग उत्तर मिलनेें पर असंतुष्ट होते हुये जिलाधिकारी ने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगायी। कक्षा तीन की शिवालिका के 59, 76 का जोड़, घटाव सभी सही उत्तर एवं अपना नाम लिखने पर जिलाधिकारी ने उसकी मेधा को सराहा, तो किशन यादव नामक एक छात्र द्वारा गिनती एवं अपना नाम न लिख पाने पर क्लास टीचर को जिम्मेदारी एवं सही से पढ़ाने का पाठ पढ़ाया। सहायक अध्यापक ऋचा श्रीवास्तव को अध्यापन कार्य में लापरवाही बरतने पर उनको निलंबित कर दिया गया। प्राथमिक विद्यालय पाण्डेय बस्ती विद्यालय के निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका ज्योति तिवारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पायी गई। शिक्षा मित्र शशि प्रभा का उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बना हुआ पाया गया किन्तु निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिलीं। विद्यालय में 71 नामांकन के सापेक्ष 38 बच्चे उपस्थित पाये गये। कक्षा 5 के एक छात्र से कौशल्या, मौसम, प्रेरणा लिखने तथा 115 में से 67 घटाने एवं दीवार पर चस्पा प्रेरणा तालिका को न पढ़ पाने पर जिलाधिकारी ने शिक्षक को पूर्ण मनोयोग से अध्यापन करने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
मौके पर अनुपस्थित रजिस्टर में उपस्थित मिले शिक्षक
कंपोजिट विद्यालय कलना के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक शमीम अहमद द्वारा उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बना हुआ पाया गया किंतु निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए। अनुदेशक जयराम बिंद ब्लाक संसाधन केन्द्र पर संबद्ध तथा अनुदेशक सुरेश कुमार की उपस्थिति पंजिका में आकस्मिक अवकाश का अंकन पाया गया जबकि किसी कर्मी का ऑनलाइन अवकाश लिए बिना आकस्मिक अवकाश स्वीकृत नहीं किया जा सकता। विद्यालय में 320 नामांकन के सापेक्ष 223 बच्चे उपस्थित पाए गए।
इनसेट
जिलाधिकारी ने पढ़ाया पाठ
मिर्जापुर। जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय कलना में कक्षा सात के छात्रों को विज्ञान और भूगोल विषय को पढ़ाते हुये उन्हें नीली क्रांति, श्वेतक्रान्ति आदि के बारे में सरल शब्दों समझाया। कक्षा आठ के छात्रो को विज्ञान पढ़ाते हुये जिलाधिकारी ने धनात्मक एवं ऋणात्मक आवेश को कंघी के माध्यम से व्यवहारिक तौर पर समझाया। जिलाधिकारी द्वारा विज्ञान के पूछे गये सभी प्रश्नों को अंजलि छात्रा द्वारा सही बताने पर उसके मनोबल को बढ़ाते हुये शाबासी दी।