सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   The issue of water problem and deletion of names from the ration card list was raised.

Mirzapur News: पानी की समस्या और राशन कार्ड की सूची से नाम काटने का उठाया मुद्दा

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:42 AM IST
विज्ञापन
The issue of water problem and deletion of names from the ration card list was raised.
सिटी क्षेत्र के मंसारी गांव में चौपाल के दौरान ग्रामीणों से वार्ता करते अ​​धिकारी , स्रोत संवाद
विज्ञापन
मिर्जापुर। जिले में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में पीने के पानी तो कहीं राशन कार्ड की सूची से नाम कटने का मुद्दा छाया रहा। नामित नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने ब्लाॅक पर ग्रामीणों की फरियाद सुनी। 12 विकास खंड के 24 ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। जिला विकास अधिकारी डॉ राजीव कुमार शर्मा ने ज्यादातर मामलों के मौके पर ही निस्तारण का दावा किया। पड़री, पहाड़ी ब्लाक क्षेत्र के दांती में उपायुक्त श्रम एवं रोजगार डा सुशांत सिंह, प्रदीप सरोज ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं। आए तीन शिकायतों में दयाशंकर पटेल ने हैंडपंप मरम्मत तो सुनीता देवी ने पीएम आवास की मांग की। वही शिव प्रताप ने परिवार रजिस्टर की मांग की। अधिकारियों ने मौके पर समस्या का समाधान कराया। चपगहना में सहायक श्रमायुक्त सतीश दयाल व सचिव लल्लू राम भारती ने ग्रामीणों की शिकायत सुनी। ललिता देवी ने परिवार रजिस्टर तथा फुलमनी ने पेंशन व खुद्दी यादव ने हैंडपंप मरम्मत की मांग की। दोनों ग्राम पंचायत में चौपाल से पूर्व प्रचार प्रसार के अभाव में फरियादियों की संख्या कम रही। जिगना, छानबे ब्लाक क्षेत्र के दुगौली में राशन कार्ड कटने, नये राशन कार्ड बनाने, वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन तथा हर घर नल योजना से पेयजल से जुड़ीं शिकायतें आईं। केयर टेकर सुशीला ने बताया चार वर्ष पूर्व पति की मृत्यु होने के बाद भी विधवा पेंशन नहीं बना है। चौपाल बाद उपायुक्त स्वतः रोज़गार रमाशंकर सिंह ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की समीक्षा। इस अवसर पर एडीओ आई एस बी श्याम कुमार सिंह, सचिव अखिलेंद्र राज सिंह, गुंजन पांडेय आदि रहे। भौरुपुर अजगना में जिला समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन अरुण कुमार मिश्रा व अमर बहादुर सिंह ने ग्रामीणों की शिकायत सुनी। ग्रामीणों ने हर घर नल योजना से पानी न मिलने व आवास शौचालय की मांग की। इस दौरान बृजेश कुमार जायसवाल, उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह आदि रहे।
Trending Videos

-दिलमन देवरिया में 22 तो मसारी में मिलीं 44 शिकायतें -सिटी। विकास खंड सिटी में दिलमन देवरिया शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में एक महिला ने अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते हुए आवास के लिए गुहार लगाई। उषा देवी ने रुपये देने के बावजूद आवास नहीं मिलने का आरोप लगाया। कहा कि आज भी वह घास-फूंस की मड़ई में परिवार के साथ गुजर वसर कर रही है। दिलमन देवरिया में 22 तो मसारी में 44 शिकायतें सामने आईं।मसारी में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनी। सिया शंकर हलवाई, बुधनी ने शौचालय की मांग की। बंधूकेपुरा निवासिनी विमला देवी ने गांव में हर घर नल जल योजना के तहत पानी न मिलने की शिकायत की। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी मुनीश कुमार सिंह को जल निगम अधिकारियों से संपर्क कर समस्या के समाधान कराने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीओ पंचायत डॉ अनूप दूबे, एडीओ आईएसबी इंद्रजीत सिंह समेत संबंधित गांव के सचिव और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed