UP: धर्मांतरण...मास्टरमाइंड इमरान को लेकर लखनऊ पहुंची पुलिस, बेनकाब हो सकते हैं सफेदपोश; 30 घंटे पूछताछ
UP Crime: धर्मांतरण करने के आरोपी और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले मास्टरमाइंड इमरान के फ्लैट से मोबाइल और लैपटाॅप बरामद किया जाएगा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने 30 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड दी है।
विस्तार
जिम में लड़कियों की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और धर्मांतरण कराने के आरोपी इमरान खान की पुलिस कस्टडी रिमांड मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस उसे जेल से लेकर लखनऊ पहुंची। वहां उससे फ्लैट में छिपाकर रखे गए लैपटाॅप, मोबाइल और अन्य दस्तावेज को बरामद करेगी।
इससे गिरोह में शामिल अन्य लोगों का पर्दाफाश हो सकता है। साथ ही इमरान के साथ जमीन की खरीदी फरोख्त में धोखाधड़ी कर कमाए रुपये का बंटवारा करने वाले सफेदपोश भी बेनकाब हो सकते हैं।
पुलिस ने की कार्रवाई
धर्मांतरण के मामले में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को इमरान का मोबाइल और लैपटाॅप बरामद करना है। इसके लिए पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए आवेदन किया था। बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल कुमार सिंह ने दोनों पक्षों की दलील सुनी।
बृहस्पतिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए आदेश दिया है। शुक्रवार की सुबह देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम सुबह 10 बजे कारागार पहुंची। वहां पर मेडिकल के बाद इमरान खान को लेकर देहात कोतवाली आई। देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने इमरान से घंटों पूछताछ की।
इसके बाद दोपहर 12 बजे सड़क मार्ग से देहात कोतवाल अमित मिश्रा और एसओजी की टीम फोर्स के साथ इमरान को लेकर लखनऊ रवाना हो गई। शाम को लखनऊ पहुंचने के बाद पुलिस मुख्यालय सिंगनेचर बिल्डिंग के पीछे रिस्ता मेटल स्थित इमरान के फ्लैट में पहुंची। वहां पर इमरान द्वारा छिपाकर रखे उसके मोबाइल व लैपटाप को बरामद करने में लगी है। मोबाइल और लैपटाॅप के साथ दस्तावेज बरामद होने पर जिससे धर्मांतरण और जमीन खरीद फरोख्त में शामिल लोगों का राज खुलेगा।
इमरान से पूछताछ में मिले कई नाम, जांच में जुटी पुलिस
मिर्जापुर। इमरान खान से पूछताछ के बाद पुलिस को कुछ नामों का पता चला है जो माइंडवाश करने का काम करते थे। पुलिस अभी साक्ष्य इकट्ठा करने का काम कर रही है। साक्ष्य मिले पर ऐसे लोगों को भी पकड़ने की कार्रवाई की जा सकती है।
इमरान खान की पुलिस कस्टडी रिमांड मिलने के बाद जेल से लेकर टीम लखनऊ रवाना हुई है। वहां पर उसके फ्लैट की छानबीन कर मोबाइल, लैपटाॅप और अन्य साक्ष्य को बरामद किया जाएगा। शनिवार को उसका मेडिकल कराकर जेल में दाखिल कर दिया जाएगा। - सोमेन बर्मा, डीआईजी
