{"_id":"6941ba8925e77b15b503edc7","slug":"vidhan-sporting-club-won-the-underhand-day-night-cricket-tournament-title-mirzapur-news-c-192-1-svns1034-145216-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: विधान स्पोर्टिंग क्लब ने अंडरहैंड डे-नाइट क्रिकेेट टूर्नामेंट का जीता खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: विधान स्पोर्टिंग क्लब ने अंडरहैंड डे-नाइट क्रिकेेट टूर्नामेंट का जीता खिताब
विज्ञापन
अंडरहैंड डे-नाइट क्रिक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीतने के बाद विजयी मुद्रा में विधान स्पोर्टि
विज्ञापन
कछवां। हनुमत स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित छह दिवसीय अंडरहैंड डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को समाप्त हो गया। श्रीहनुमत बालिका इंटर कॉलेज के मैदान में अंडरहैंड डे-नाइट क्रिक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला विधान स्पोर्टिंग क्लब मिर्जामुराद व पासी योद्धा कनकसराय के बीच आठ-आठ ओवरों का मैच खेला गया।
पासी योद्धा की टीम ने टाॅस जीतकर पहले मैदान में उतरने का फैसला लिया। विधान स्पोर्टिंग क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 94 रनों का लक्ष्य रखा। जबाब में खेलने उतरी पासी योद्धा की टीम ने सात ओवर में 35 रनों पर सिमट गई।
विधान स्पोर्टिंग क्लब ने 59 रन से जीत हासिल कर अंडरहैंड डे-नाइट क्रिक्रेट टूर्नामेंट में जीत अपने नाम किया।
विजेता टीम को दस हजार रुपए व उपविजेता को पांच हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं, छह दिनों में भदोही, वाराणसी, मिर्जापुर, सिंधोरा सहित 64 टीमों ने प्रतिभाग किया।
हनुमत स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष आर्यन सिंह ने बताया कि खेल हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है। खेल के प्रति जागरूक करने के लिए लघु रुप में आयोजन किया गया था।
Trending Videos
पासी योद्धा की टीम ने टाॅस जीतकर पहले मैदान में उतरने का फैसला लिया। विधान स्पोर्टिंग क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 94 रनों का लक्ष्य रखा। जबाब में खेलने उतरी पासी योद्धा की टीम ने सात ओवर में 35 रनों पर सिमट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधान स्पोर्टिंग क्लब ने 59 रन से जीत हासिल कर अंडरहैंड डे-नाइट क्रिक्रेट टूर्नामेंट में जीत अपने नाम किया।
विजेता टीम को दस हजार रुपए व उपविजेता को पांच हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं, छह दिनों में भदोही, वाराणसी, मिर्जापुर, सिंधोरा सहित 64 टीमों ने प्रतिभाग किया।
हनुमत स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष आर्यन सिंह ने बताया कि खेल हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है। खेल के प्रति जागरूक करने के लिए लघु रुप में आयोजन किया गया था।
