{"_id":"46-27617","slug":"Moradabad-27617-46","type":"story","status":"publish","title_hn":"फंस गई अजहरुद्दीन की जमानत राशि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फंस गई अजहरुद्दीन की जमानत राशि
Moradabad
Updated Sat, 15 Feb 2014 05:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
मुरादाबाद। कांग्रेस के सांसद अजहरुद्दीन की जमानत राशि फंस गई है। निर्वाचन आयोग ने जो दस हजार का चेक वापस किया था वह नेताओं की जेब में रखे रखे ही बाउंस हो गया था। चेक को समय से बैंक में नहीं जमा किया गया। अब रकम वापसी के लिए पूरी प्रक्रिया दोबारा से शुरू होगी। ट्रेजरी से आपत्ति लगवाने के बाद ई पेमेंट के जरिए भुगतान किया जाएगा।
इलेक्शन लड़ने वाले जो भी प्रत्याशी कुल वोट का 1/6 हिस्सा नहीं हासिल कर पाते उनकी जमानत राशि जब्त कर ली जाती है। जबकि बाकी लोगों को जमानत राशि का पैसा लेने के लिए समय सीमा निर्धारित है। मुरादाबाद लोकसभा से सांसद बने अजहरुद्दीन की जमानत राशि का दस हजार रुपया लेने के लिए उनके समर्थक 7 मार्च 2011 को निर्वाचन आफिस पहुंचे थे। महीनों बाद यह चेक वापस निर्वाचन विभाग को सौंप दिया गया। दरअसल चेक बाउंस हो चुका था। बैंक में लगाने की जो निर्धारित सीमा थी वह खत्म हो चुकी थी। तब से यह बाउंस चेक निर्वाचन विभाग के रिकार्ड में लगा हुआ है। अफसरों का कहना है कि तब से कोई आया भी नहीं है। वैसे भी अब तो पूरी प्रक्रिया दोबारा से ही शुरू होगी। ट्रेजरी में आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। नया चेक जारी करने के लिए आयोग से परमीशन लेनी पड़ेगी। उसके बाद कहीं जमानत राशि का पेमेंट होगा। निर्वाचन विभाग के अफसरों का कहना है कि अब तो ई पेमेंट के जरिए ही भुगतान कराया जाएगा।
इलेक्शन लड़ने वाले जो भी प्रत्याशी कुल वोट का 1/6 हिस्सा नहीं हासिल कर पाते उनकी जमानत राशि जब्त कर ली जाती है। जबकि बाकी लोगों को जमानत राशि का पैसा लेने के लिए समय सीमा निर्धारित है। मुरादाबाद लोकसभा से सांसद बने अजहरुद्दीन की जमानत राशि का दस हजार रुपया लेने के लिए उनके समर्थक 7 मार्च 2011 को निर्वाचन आफिस पहुंचे थे। महीनों बाद यह चेक वापस निर्वाचन विभाग को सौंप दिया गया। दरअसल चेक बाउंस हो चुका था। बैंक में लगाने की जो निर्धारित सीमा थी वह खत्म हो चुकी थी। तब से यह बाउंस चेक निर्वाचन विभाग के रिकार्ड में लगा हुआ है। अफसरों का कहना है कि तब से कोई आया भी नहीं है। वैसे भी अब तो पूरी प्रक्रिया दोबारा से ही शुरू होगी। ट्रेजरी में आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। नया चेक जारी करने के लिए आयोग से परमीशन लेनी पड़ेगी। उसके बाद कहीं जमानत राशि का पेमेंट होगा। निर्वाचन विभाग के अफसरों का कहना है कि अब तो ई पेमेंट के जरिए ही भुगतान कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन