UP: मुरादाबाद में चार और पांच जून को होंगे सामूहिक विवाह, स्थल का किया जा रहा चयन, शासन को भेजी रिपोर्ट
मुरादाबाद में सामूहिक विवाह के लिए चार और पांच जून की तारीख तय की है। दोनों दिनों में 567 बेटियों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा।
विस्तार
मुरादाबाद डीएम ने प्रदेश सरकार की योजना के तहत सामूहिक विवाह के लिए चार और पांच जून की तिथियां तय की हैं। उन्होंने इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सामूहिक विवाह के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एक स्थल का चयन करेंगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुड़ी जैन ने बताया कि चार दिसंबर को सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की बेटियों की शादियां होंगी। डीएम ने पर्यवेक्षण के लिए एसडीएम सदर और ठाकुरद्वारा को अधिकारी बनाया है।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त, बीडीओ मुरादाबाद और बीडीओ भगतपुर होंगे। इसी प्रकार पांच जून को कुंदरकी, कांठ और बिलारी की बेटियों का सामूहिक विवाह कराने के लिए स्थान का चयन किया जा रहा है।
जिले में 567 बेटियों का सामूहिक विवाह आयोजित होंगे। प्रदेश सरकार ने प्रति विवाह की रकम बढ़ाकर एक लाख कर दी है। इस मामले में ब्लॉक स्तर पर पात्रों का चयन किया गया है।
जांच में घिरे एडीओ के बारे में निर्णय का इंतजार
जिला समाज कल्याण विभाग की तरफ से जनवरी में हुईं शादियां विवादों के घेरे में आ गई हैं। एआर कोआपरेटिव अमरेंद्र कुमार ने भगतपुर टांडा ब्लॉक की जांच की थी। जांच में आया कि 22 बेटियों की शादी दूसरी बार हुई है।
इस मामले में जांच अधिकारी ने एडीओ प्रशांत और ब्लॉक के कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है लेकिन अभी शासन से कोई निर्णय नहीं आया है।
अभी सामूहिक विवाह का कार्यक्रम पूरा होने के बाद अन्य ब्लॉकों की शादियों की भी जांच की जाएगी। जनवरी में 3400 जोड़ों की शादियां हुई थीं।