{"_id":"6947112eadae022dd7075140","slug":"a-young-man-called-the-police-to-stop-his-girlfriends-wedding-the-girl-said-she-would-marry-with-the-consent-of-her-family-thakurdwara-news-c-279-1-mo11005-112775-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad News: युवक ने प्रेमिका की शादी रुकवाने को बुलाई पुलिस, युवती बोली परिजनों की मर्जी से करेगी शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad News: युवक ने प्रेमिका की शादी रुकवाने को बुलाई पुलिस, युवती बोली परिजनों की मर्जी से करेगी शादी
संवाद न्यूज एजेंसी, मुरादाबाद
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने शनिवार को डायल 112 पुलिस को बुलाकर रविवार को गांव निवासी प्रेमिका की शादी रुकवाने की मांग की। बाद में कोतवाली में परिजनों के साथ पहुंची युवती ने परिजनों की मर्जी से शादी करने की बात कही।
युवक ने बताया कि बृहस्पतिवार को गांव निवासी उसकी प्रेमिका उसके घर पहुंची और परिजनों पर जबरन शादी करने बात कही। बाद में परिजन भी पहुंच गए और प्रेमिका को जबरन घर ले गए। रविवार को युवक ने डायल 112 पुलिस को बुला लिया और प्रेमिका की शादी रुकवाने की मांग की। पुलिस युवती के घर पहुंची दोनों पक्षों को कोतवाली भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मनोज परमार ने बताया कि युवती ने परिजनों की इच्छा से शादी करने की बात कही है। जिस पर दूसरे पक्ष ने कोई आपत्ति नहीं जताई।
Trending Videos
युवक ने बताया कि बृहस्पतिवार को गांव निवासी उसकी प्रेमिका उसके घर पहुंची और परिजनों पर जबरन शादी करने बात कही। बाद में परिजन भी पहुंच गए और प्रेमिका को जबरन घर ले गए। रविवार को युवक ने डायल 112 पुलिस को बुला लिया और प्रेमिका की शादी रुकवाने की मांग की। पुलिस युवती के घर पहुंची दोनों पक्षों को कोतवाली भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मनोज परमार ने बताया कि युवती ने परिजनों की इच्छा से शादी करने की बात कही है। जिस पर दूसरे पक्ष ने कोई आपत्ति नहीं जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
