{"_id":"616b2ff702d8971e20600af2","slug":"brother-in-law-raped-husband-gave-triple-talaq-city-news-mbd4063928180","type":"story","status":"publish","title_hn":"देवर ने किया दुष्कर्म, पति ने दिया तीन तलाक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देवर ने किया दुष्कर्म, पति ने दिया तीन तलाक
विज्ञापन


मुरादाबाद। कटघर थानाक्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म करने और पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थनापत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित महिला ने बताया कि तीन साल पहले उसका निकाह भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ हुआ था। महिला की डेढ़ साल की एक बच्ची है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति, देवर, सास, ससुर दहेज को लेकर उसे तंग कर रहे थे। महिला का कहना है कि 20 सितंबर को उसका पति बाहर गया था।
वह अपने कमरे में अकेली थी। रात करीब दस बजे देवर कमरे में घुस आया और उसने डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन सुबह पति घर लौटा तो उसने देवर की शिकायत की। आरोप है कि पति और सास ससुर इस बात से नाराज हो गए और उन्होंने देवर को डांटने की बजाए महिला को ही बुरा भला कहना शुरू कर दिया।
महिला ने इसका विरोध किया तो पति भड़क गया और महिला के साथ मारपीट की। इसके बाद उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला अपनी डेढ़ साल की बच्ची को लेकर किसी तरह मायके पहुंची और मायके वालों को पूरे मामले की जानकारी दी। एसएसपी बबलू कुमार ने भोजपुर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
पीड़ित महिला ने बताया कि तीन साल पहले उसका निकाह भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ हुआ था। महिला की डेढ़ साल की एक बच्ची है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति, देवर, सास, ससुर दहेज को लेकर उसे तंग कर रहे थे। महिला का कहना है कि 20 सितंबर को उसका पति बाहर गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह अपने कमरे में अकेली थी। रात करीब दस बजे देवर कमरे में घुस आया और उसने डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन सुबह पति घर लौटा तो उसने देवर की शिकायत की। आरोप है कि पति और सास ससुर इस बात से नाराज हो गए और उन्होंने देवर को डांटने की बजाए महिला को ही बुरा भला कहना शुरू कर दिया।
महिला ने इसका विरोध किया तो पति भड़क गया और महिला के साथ मारपीट की। इसके बाद उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला अपनी डेढ़ साल की बच्ची को लेकर किसी तरह मायके पहुंची और मायके वालों को पूरे मामले की जानकारी दी। एसएसपी बबलू कुमार ने भोजपुर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।