सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   CM Yogi Moradabad visit: He will draw up plan panchayat elections; MPs, MLAs, and MLCs will be present

CM Yogi Moradabad visit: पंचायत चुनाव का खींचेंगे खाका, पांचों जिलों के सांसद-विधायक, एमएलसी रहेंगे माैजूद

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Mon, 08 Dec 2025 10:46 AM IST
सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें पंचायत चुनाव और अन्य चीजों को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। सर्किट हाउस में होने वाली बैठक में पांचों जिलों के सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है। 

विज्ञापन
CM Yogi Moradabad visit: He will draw up plan panchayat elections; MPs, MLAs, and MLCs will be present
सीएम योगी आदित्यनाथ
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुरादाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर अधिकारियों के साथ मंडल के जन प्रतिनिधियों ने पूरी तैयारी की है। सूत्रों के अनुसार एसआईआर की प्रगति को लेकर सीएम सवाल जवाब कर सकते हैं। साथ ही पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के लोगों से पूछताछ कर सकते हैं।

Trending Videos


सीएम ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि एसआईआर अभियान को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनप्रतिनिधियों को भी अहम भूमिका निभानी होगी। बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के नाम कटवाने होंगे। फर्जी ढंग से कोई वोट नहीं बनना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


पार्टी के लोगों को सही वोटर बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर काम करना होगा। इस मामले में जिले के अधिकारी भी कार्य कर रहे हैं। शायद इसी वजह से सर्किट हाउस में मंडल के पांचों जिलों के सांसद, विधायक, एमएलसी के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों को बुलाया गया है।

सभी जनप्रतिनिधियों को समय में आने की हिदायत दी गई है। जिलाध्यक्ष आकाश पाल का कहना है कि मंडल के जनप्रतिनिधियों से सीएम मुलाकात करेंगे। एजेंडा पहले से तय नहीं है। मेयर विनोद अग्रवाल का कहना है कि एसआईआर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री वार्ता करेंगे।

इधर, अन्य जनप्रतिनिधियों का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आने वाले हैं। अगले माह से पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के लोगों के साथ मंथन करेंगे। दोनों मुद्दों पर मुख्यमंत्री पार्टी के भविष्य के लिए एक खाका खींचेंगे।

सीएम के आगमन की हुई तैयारियां 
नगर निगम की टीम ने मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए रविवार को दिल्ली रोड पर अभियान चलाया। अभियान के तहत ग्रीन बेल्ट में पेड़ों की टहनियों की छंटाई कराई गई और मार्ग की स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया गया। इसके अलावा अवैध रूप से लगे होर्डिंग-बैनर को भी जब्त किया गया। मार्ग पर टूटे बोलार्ड व फुटपाथ के पत्थरों को भी ठीक किया गया। पूरे दिन निगम की टीम मार्ग पर मरम्मत के काम में जुटी रही। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed