CM Yogi Moradabad visit: जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, एसआईआर पर चर्चा के आसार.. सुरक्षा कड़ी
सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ देर बाद मुरादाबाद में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उसके आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए गए हैं। सर्किट हाउस में ही अस्थायी हेलीपैड बनाया गया है।
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुरादाबाद के दाैरे पर रहेंगे। वह सर्किट हाउस में मंडल के जनप्रतिनिधियों और जिले के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद सीएम गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।शासन की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पश्चिमी यूपी के तीन जिलों के दाैरे पर रहेंगे।
इसकी शुरुआत वह मुरादाबाद से करेंगे। बरेली से वह हेलिकाॅप्टर से सुबह 10:50 बजे मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां सीएम एक घंटे तक रहेंगे। वह 11 से 12 बजे तक समीक्षा बैठक करेंगे। सर्किट हाउस में होने वाली इस बैठक में मंडलभर के जनप्रतिनिधि को बुलाया गया है।
इनके अलावा बैठक में जिले के अफसरों भी माैजूद रहेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस बैठक को लेकर शासन से कोई एजेंडा नहीं आया है। संभावना है कि एसआईआर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी अधिकारियों से वार्ता करेंगे। इसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर भी मुख्यमंत्री यीगी खाका खींचेंगे।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12:10 बजे गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां वह दोपहर 2:45 बजे तक रहेंगे। यहां भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके बाद सीएम दोपहर 2:50 बजे आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे।
सुरक्षा व्यवस्था चौकस
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं। सर्किट हाउस को रात में ही पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। सर्किट हाउस के पास फायर ब्रिगेड सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री सोमवार की सुबह 10:55 बजे से 12:10 बजे तक सर्किट हाउस में रहेंगे।
जिला पुलिस ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए दो एएसपी, तीन सीओ, छह इंस्पेक्टर, 28 उपनिरीक्षक, 73 सिपाही और 17 महिला सिपाही सहित 200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। पुलिसकर्मियों को सर्किट हाउस हेलीपैड, सभागार के बाहर और सर्किट हाउस गेट के साथ ही आसपास रोड पर तैनात किया गया है।
इसके अलावा रोड पर चेकिंग के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था रहेगी। सर्किट हाउस गेट पर जांच के बाद ही किसी को अंदर प्रवेश की इजाजत मिलेगी। इसके अलावा बाहर एलआईयू की टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सड़क से लेकर सर्किट हाउस तक चमकाने में लगे रहे अधिकारी
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुबह से ही पीडब्ल्यूडी के अभियंता और कर्मचारी सर्किट हाउस को चमकाने में जुटे रहे। नगर निगम के कर्मचारी परिसर की घास को बराबर करते दिखे। सर्किट हाउस के बाहर नगर निगम के कर्मचारियों ने ट्रैफिक लाइट को दुरुस्त किया।
रविवार को शाम से ही ट्रैफिक लाइट चेक की गई। किसी प्रकार से कमी न रहने पाए, इसके लिए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों ने भ्रमण कर कार्यों का जायजा लिया। साथ ही बचे हुए कार्यों को कराया।
दिल्ली रोड पर अवैध पार्किंग पर वसूला दस हजार का जुर्माना
मुख्यमंत्री के शहर आगमन से पहले नगर निगम के प्रवर्तन दल ने दिल्ली रोड पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। दो दर्जन से अधिक रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को मार्ग से हटाया गया। मार्ग पर नो पार्किंग स्पेस में खड़ी एक दर्जन से अधिक गाड़ियों का चालान भी किया गया।
कार्रवाई के दौरान दस हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। प्रवर्तन दल प्रभारी अविनाश गौतम, नईम हैदर, राकेश कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चौधरी चरण सिंह चौक से लेकर गागन पुल तक चलाया गया।