सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Couple dies in Moradabad, there was a fight at night between the husband and wife who had married for love

अवैध संबंधों का शक: पत्नी की हत्या कर पॉलिश कारीगर ने फंदे से लटकर दे दी जान, नौ साल पहले किया था प्रेम विवाह

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Tue, 17 Sep 2024 11:03 AM IST
सार

मुरादाबाद में युवक ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। दोनों ने प्रेम विवाह किया था।

विज्ञापन
Couple dies in Moradabad, there was a fight at night between the husband and wife who had married for love
मुरादाबाद में दंपती की माैत के बाद जांच करती पुलिस - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मझोला के गोपालपुर बुद्धि विहार में पॉलिश कारीगर मुकेश कुमार ने अपनी पत्नी कविता की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फंदे पर लटककर जान दे दी। दोनों ने करीब नौ साल पहले प्रेम विवाह किया था।

Trending Videos


परिजनों का कहना है कि मुकेश ने कविता को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया था। जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। गोपालपुर बुद्धि विहार निवासी मुकेश (28) ने मोहल्ले में रहने वाली कविता (25) से प्रेम विवाह किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


दंपती की तीन बेटियां हैं। मुकेश के भाई लोकेश ने बताया कि सोमवार की रात मुकेश ने कविता को मोहल्ले में रहने वाले सुमित के साथ घर में पकड़ लिया था। मुकेश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुमित को पकड़ कर थाने ले आई थी।

इस मामले को लेकर पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया। रात में ही कविता बेटी काव्या और आराध्या को अपने मायके में छोड़ आई थी। मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे सुमित की मां मुकेश और कविता से बात करने उनके घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था।

तब भतीजा अभय अपने मकान की छत से चाचा मुकेश के घर में पहुंचा। जहां मुकेश का शव दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका हुआ था। जबकि कविता का शव फर्श पर पड़ा था। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और फोरेंसिक टीम बुला ली।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है। परिवार के लोगों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि मुकेश को शक था कि उसकी पत्नी के किसी युवक से संबंध हैं।

इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पति की लटकने से मौत और पत्नी की गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed