{"_id":"616b25739a0fea3ebf30e584","slug":"dengue-record-of-four-years-broken-46-patients-found-in-one-day-on-saturday-moradabad-news-mbd4063929118","type":"story","status":"publish","title_hn":"डेंगू : टूटा चार साल का रिकॉर्ड, शनिवार को एक दिन में मिले 46 मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डेंगू : टूटा चार साल का रिकॉर्ड, शनिवार को एक दिन में मिले 46 मरीज
विज्ञापन

मुरादाबाद। जिले में डेंगू का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है। चार साल में एक दिन में शनिवार को जिले में सबसे अधिक डेंगू के 46 मरीज मिले। 46 में से 41 मरीज शहर के मोहल्लों में पाए गए हैं। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से सेहत महकमे में खलबली मची हुई है।
कोरोना संक्रमण काल में इस साल डेंगू का डंक अधिक प्रभावी दिख रहा है। डेंगू का दायरा बढ़ने के साथ ही नए मरीजों का मिलना जारी है। संक्रमण के दौरान पिछले साल डेंगू के सिर्फ 76 केस मिले थे। लेकिन इस बार आंकड़ा तीन सौ के पार पहुंच गया है। सरकारी और निजी लैब की जांच में शनिवार को 46 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जो चार सालों में एक दिन में डेंगू के सबसे अधिक केस हैं। इसमें शहर के मोहल्लाें में मिले डेंगू के मरीजों की संख्या 41 है। इसके अलावा पांच केस ग्रामीण इलाकों के हैं। इनमें गक्खरपुर, पीपलसाना, ढाकपुरा, रौपुरा बाबू टांडा गांव शामिल हैं। इसके साथ जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 331 हो गई है।
- शनिवार को डेंगू के 46 केस मिले। शहर के मोहल्ला नवाबपुरा में अधिक केस मिले हैं। जहां टीम भेजकर दवाओं का छिड़काव कराया गया है। साथ ही घरों का सर्वे किया जा रहा है। - डॉ. एमसी गर्ग, सीएमओ
शहर के इन मोहल्लों में मिले डेंगू के नए केस
- नवाबपुरा, दौलत बाग, कटघर, खुशहालपुर, चौकी हुसैन की मजार, नागफनी, रुस्तम नगर, जामा मस्जिद, पंडित नगला, किसरौल, सीधी सराय, मकबरा, कचहरी, पीएसी, तहसील स्कूल, गांधीनगर, बर्तन गली, लाइनपार, डबल फाटक, सूरज नगर पीतलनगरी।
कहीं गक्खरपुर न बन जाए नवाबपुरा
मुरादाबाद। शनिवार को जिले में सबसे अधिक 46 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले। इसमें सबसे अधिक मरीज शहर के मोहल्ला नवाबपुरा में पाए गए। यहां के 17 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इससे पहले भी यहां डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में हालात ऐसे ही रहे तो नवाबपुरा को डिलारी ब्लॉक का गांव गक्खरपुर बनते देर नहीं लगेगी। यहां अभी तक 122 मरीज चुके हैं।
किस साल कितने डेंगू केस मिले
वर्ष---डेंगू के मरीज
2018----347
2019----352
2020----76
2021----331
नोट: 2021 के आंकड़े 16 अक्तूबर तक के हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
कोरोना संक्रमण काल में इस साल डेंगू का डंक अधिक प्रभावी दिख रहा है। डेंगू का दायरा बढ़ने के साथ ही नए मरीजों का मिलना जारी है। संक्रमण के दौरान पिछले साल डेंगू के सिर्फ 76 केस मिले थे। लेकिन इस बार आंकड़ा तीन सौ के पार पहुंच गया है। सरकारी और निजी लैब की जांच में शनिवार को 46 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जो चार सालों में एक दिन में डेंगू के सबसे अधिक केस हैं। इसमें शहर के मोहल्लाें में मिले डेंगू के मरीजों की संख्या 41 है। इसके अलावा पांच केस ग्रामीण इलाकों के हैं। इनमें गक्खरपुर, पीपलसाना, ढाकपुरा, रौपुरा बाबू टांडा गांव शामिल हैं। इसके साथ जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 331 हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
- शनिवार को डेंगू के 46 केस मिले। शहर के मोहल्ला नवाबपुरा में अधिक केस मिले हैं। जहां टीम भेजकर दवाओं का छिड़काव कराया गया है। साथ ही घरों का सर्वे किया जा रहा है। - डॉ. एमसी गर्ग, सीएमओ
शहर के इन मोहल्लों में मिले डेंगू के नए केस
- नवाबपुरा, दौलत बाग, कटघर, खुशहालपुर, चौकी हुसैन की मजार, नागफनी, रुस्तम नगर, जामा मस्जिद, पंडित नगला, किसरौल, सीधी सराय, मकबरा, कचहरी, पीएसी, तहसील स्कूल, गांधीनगर, बर्तन गली, लाइनपार, डबल फाटक, सूरज नगर पीतलनगरी।
कहीं गक्खरपुर न बन जाए नवाबपुरा
मुरादाबाद। शनिवार को जिले में सबसे अधिक 46 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले। इसमें सबसे अधिक मरीज शहर के मोहल्ला नवाबपुरा में पाए गए। यहां के 17 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इससे पहले भी यहां डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में हालात ऐसे ही रहे तो नवाबपुरा को डिलारी ब्लॉक का गांव गक्खरपुर बनते देर नहीं लगेगी। यहां अभी तक 122 मरीज चुके हैं।
किस साल कितने डेंगू केस मिले
वर्ष---डेंगू के मरीज
2018----347
2019----352
2020----76
2021----331
नोट: 2021 के आंकड़े 16 अक्तूबर तक के हैं।