{"_id":"6964091859ba67cda603a476","slug":"devotees-welcomed-the-divya-jyoti-kalash-yatra-that-arrived-from-haridwar-moradabad-news-c-279-1-mo11005-113105-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad News: हरिद्वार से आई दिव्या ज्योति कलशयात्रा का भक्तों ने किया स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad News: हरिद्वार से आई दिव्या ज्योति कलशयात्रा का भक्तों ने किया स्वागत
विज्ञापन
विज्ञापन
ठाकुरद्वारा। शांतिकुंज हरिद्वार के शताब्दी वर्ष पर रविवार को हरिद्वार से चलकर अखंड ज्योति कलश यात्रा ठाकुरद्वारा पहुंची। नगर में रमण वाला रोड पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ ज्योति कलश यात्रा का भक्तों ने पुष्प वर्षा और जयकारे के साथ स्वागत किया। शाम को तहसील परिसर में स्थित श्री शिव हनुमान मंदिर परिसर में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें 1008 दीप प्रज्वलित किए गए।
अखंड ज्योति कलश यात्रा को नगर के होली का मंदिर बड़ा बाजार कोतवाली कोर्ट रोड कमलापुरी चौराहा बाबूराम पाल द्वारा विवेकानंद कॉलोनी नागरिया रोड बाजार गंज काशीपुर चुंगी सहित पूरे नगर में निकल गय जगह-जगह लोगों ने कलश शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर इसका जोरदार स्वागत किया। लोगों ने कलश यात्रा में शामिल भक्त नशे को त्यागने, पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने, नारी सम्मान के लिए लोगों को जागरूक किया। कलश यात्रा का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी जगह-जगह स्वागत किया। इसके बाद में शाम को तहसील परिसर में तहसील के पास स्थित श्री शिव शक्ति श्री शिव हनुमान मंदिर परिसर में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें 1008 दीप जलाए गए कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से लोगों के अलावा शिवेंद्र गुप्ता डॉ मोनिका अग्रवाल डॉक्टर वीर सिंह सैनी राजेंद्र यादव सुधीर नायक संजीव चौहान केशव देवी मनोज चौहान ब्लॉक तिरुपति डॉक्टर वीर सिंह सैनी हाजी मौजूद रहे। शाम को कलशयात्रा तहसील मंदिर पहुंची, जहां पर अशोक गहलोत एडवोकेट अनुराग सिंघल डॉक्टर एमपी सिंह शिवेंद्र गुप्ता आदि ने स्वागत किया। यहां पर आयोजन किया गया।
फोटो 3,4 ठाकुरद्वारा नगर में शांतिकुंज हरिद्वार से आई अखंड ज्योति कलश यात्रा निकालते श्रद्धालु
फोटो 5,6 ठाकुरद्वारा नगर के तहसील मंदिर परिसर में दीप यज्ञ में दीप जलाते
संवाद
Trending Videos
अखंड ज्योति कलश यात्रा को नगर के होली का मंदिर बड़ा बाजार कोतवाली कोर्ट रोड कमलापुरी चौराहा बाबूराम पाल द्वारा विवेकानंद कॉलोनी नागरिया रोड बाजार गंज काशीपुर चुंगी सहित पूरे नगर में निकल गय जगह-जगह लोगों ने कलश शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर इसका जोरदार स्वागत किया। लोगों ने कलश यात्रा में शामिल भक्त नशे को त्यागने, पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने, नारी सम्मान के लिए लोगों को जागरूक किया। कलश यात्रा का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी जगह-जगह स्वागत किया। इसके बाद में शाम को तहसील परिसर में तहसील के पास स्थित श्री शिव शक्ति श्री शिव हनुमान मंदिर परिसर में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें 1008 दीप जलाए गए कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से लोगों के अलावा शिवेंद्र गुप्ता डॉ मोनिका अग्रवाल डॉक्टर वीर सिंह सैनी राजेंद्र यादव सुधीर नायक संजीव चौहान केशव देवी मनोज चौहान ब्लॉक तिरुपति डॉक्टर वीर सिंह सैनी हाजी मौजूद रहे। शाम को कलशयात्रा तहसील मंदिर पहुंची, जहां पर अशोक गहलोत एडवोकेट अनुराग सिंघल डॉक्टर एमपी सिंह शिवेंद्र गुप्ता आदि ने स्वागत किया। यहां पर आयोजन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो 3,4 ठाकुरद्वारा नगर में शांतिकुंज हरिद्वार से आई अखंड ज्योति कलश यात्रा निकालते श्रद्धालु
फोटो 5,6 ठाकुरद्वारा नगर के तहसील मंदिर परिसर में दीप यज्ञ में दीप जलाते
संवाद