धन संपदा: मिले सुरक्षित निवेश के टिप्स, दिखी सुनहरे भविष्य की राह, विशेषज्ञों ने निवेशकों दिए बेहतरी के सुझाव
मुरादाबाद में धन संपदा के तहत अमर उजाला और आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड की ओर से आयोजित निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सक, अधिवक्ता, शिक्षक और युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने सुरक्षित निवेश और वित्तीय अनुशासन के महत्व पर जानकारी दी।
विस्तार
बचपन की गुल्लक हो या बैंक का फिक्स डिपोजिट, बचत की आदत हर भारतीय में होती है। इसी बचत को अगर हम अपनी आय का दूसरा साधन बना लें तो हमारे सपने हकीकत में बदल सकते हैं। इस दौर में बचत का सबसे अच्छा और सरल तरीका एसआईपी है, जिसे आप हर माह 100 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं।
यह बात आदित्य बिरला सनलाइफ म्यूचुअल फंड के इन्वेस्टर एजुकेशन (नार्थ) जोनल हेड ललित शर्मा ने कहीं। मौका था अमर उजाला और आदित्य बिरला सनलाइफ म्यूचुअल फंड की ओर से आयोजित निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का। यह कार्यक्रम दिल्ली रोड स्थित होटल ड्राइव इन 24 में बुधवार को हुआ।
कार्यक्रम में श्रोताओं का बड़ा हिस्सा युवाओं (जेन-जी) का रहा। इसके अलावा डॉक्टर, कारोबारी, शिक्षक, अधिवक्ता समेत विभिन्न वर्गों से लोग शामिल हुए। निवेश की दुनिया के एक्सपर्ट्स ने जेन जी को सुरक्षित निवेश के टिप्स दिए और सुरक्षित भविष्य की राह दिखाई। बिजनेस और मार्केटिंग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की कार्यक्रम में खास रुचि रही।
विशेषज्ञों के अनुभव से शांत हुई श्रोताओं की जिज्ञासा
कार्यक्रम का दूसरा सत्र पैनल डिस्कशन का रहा। इसमें विशेषज्ञों ने लोगों के सवालों के जवाब दिए और उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस सत्र के संचालक आदित्य बिरला सनलाइफ म्यूचुअल फंड के रीटेल सेल्स यूपी, उत्तराखंड के रीजनल हेड बृजेश गिरि रहे। विशेषज्ञों के पैनल में विशाल कुमार नारंग, अभिषेक गर्ग, अमित रस्तोगी रहे। छात्रा वैष्णवी कौशिक ने सवाल पूछा कि निवेश की शुरुआत कैसे करें। विशेषज्ञों ने जवाब दिया कि 500 रुपये से एसआईपी शुरू करें। एसआईपी में आपके फंड का प्रबंधन विशेषज्ञों द्वारा होता है।
डॉ. राजेश ने पूछा कि निवेशक को कैसे पता चलेगा कि म्यूचुअल फंड कंपनी ने उनका पैसा किस स्कीम में लगाया है। इसकी क्या गारंटी है कि निवेशक का पैसा सुरक्षित रहेगा। विशेषज्ञों ने जवाब दिया कि म्यूचुअल फंड कोई एकल बॉडी नहीं है जो धोखाधड़ी कर सके। इसका स्ट्रक्चर ऐसा है कि निवेशक के साथ पूरी पारदर्शिता रहती है। सेबी की कड़ी निगरानी पूंजी पर रहती है। कोई भी अपनी शिकायत स्कोर्स पोर्टल पर कर सकता है, जिसकी सघन जांच होती है।
विशेषज्ञों ने निवेशकों को दिए यह सुझाव
- शेयर खरीदने का सही समय डाउन मार्केट के दौरान होता है
- सिस्टमेटिक विड्राल प्लान चुनें
- कहीं भी निवेश करें नॉमिनी जरूर बनाएं
- लंबी अवधि के लिए की गई एसआईपी ज्यादा लाभ देगी
- शॉर्ट टर्न निवेश करते हैं सलाहकार की मदद जरूर लें
- यह अच्छी तरह समझ लें कि कितना पैसा, कहां और कब लगाना है
जेन जी के लिए निवेश की शुरुआत करना इसलिए जरूरी है कि जिनका खर्च आज 30 हजार रुपये में चल जाता है। बाजार के गणित के मुताबिक 20 साल बाद उन्हें खर्चा चलाने के लिए 96 हजार रुपये की जरूरत होगी। निवेश करेंगे तो भविष्य में जरूरत के समय लोन नहीं लेना पड़ेगा। - ललित शर्मा, जोनल हेड, आदित्य बिरला सनलाइफ म्यूचुअल फंड
50 साल पहले हमारे देश का बचत प्रतिशत 74 प्रतिशत था। आज हम 25 प्रतिशत बचत करते हैं। हालांकि यह दूसरे देशों से ज्यादा है लेकिन जेन-जी का बचत प्रतिशत माइनस पांच प्रतिशत है। यह पीढ़ी बचत कम और खर्च ज्यादा करती है। इसलिए ऐसे कार्यक्रम इनके लिए जरूरी हैं। - बृजेश गिरि, रीजनल हेड,रिटेल सेल्स, आदित्य बिरला सनलाइफ म्यूचुअल फंड
नए निवेशकों के लिए सबसे अच्छा तरीका एसआईपी है। कम पूंजी में आप ज्यादा स्टॉक्स पर पैसा लगा सकते हैं। बैंक, डाक या किसी अन्य माध्यम से ज्यादा ब्याज आपको एसआईपी में मिल सकता है। - अमित रस्तोगी, म्यूचुअल फंड के विशेषज्ञ
भ्रामक जानकारियों से बचें और निवेश करते समय विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। कोशिश करें कि लंबी अवधी के लिए निवेश करें। - अभिषेक गर्ग, म्यूचुअल फंड के विशेषज्ञ
इनकी रही मौजूदगी
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सीपी सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. रवि गंगल, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. केजी गुप्ता, डॉ. इकरा चौधरी, दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता, पुष्प यादव, टिमिट से प्रबंधन विभाग के समन्वयक डॉ. मोहित रस्तोगी, आईएफटीएम से डॉ. भारत भूषण अग्रवाल, शोभित, नेहा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ से विमलेंद्र शर्मा, डॉ. पुष्पेंद्र शर्मा, शमशाद हुसैन, अभय गुप्ता, इनरव्हील क्लब से नेहा कोठीवाल, छवि अग्रवाल, वाईईपीपी से नेहा मेहरोत्रा और अनीता गिरी आदि मौजूद रहे।