{"_id":"5ffad6c3f68efa596b6fdd38","slug":"iaf-fighter-jet-mig-21-brought-to-dr-br-ambedkar-police-academy-moradabad","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुरादाबाद पहुंचा वायुसेना का मिग-21 विमान, डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में किया जाएगा स्थापित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुरादाबाद पहुंचा वायुसेना का मिग-21 विमान, डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में किया जाएगा स्थापित
अमर उजाला ब्यूरो, मुरादाबाद
Published by: प्राची प्रियम
Updated Sun, 10 Jan 2021 03:58 PM IST
विज्ञापन
मिग 21
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मुरादाबाद स्थित डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में सोमवार को मिग 21 विमान लाया गया है। इसे पुलिस अकादमी में स्थापित किया जायगा। जबकि पुलिस अकादमी में पहले से स्थापित हाकर हरिकेन विमान वायु सेना को सौंप दिया जाएगा।
डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में चक्कर की मिलक स्थित राइडिंग ग्राउंड में वर्ष 1967 में हाकर हरिकेन विमान आपात स्थिति में उतारा गया था। इसके बाद विमान को 23 वीं वाहिनी पीएसी के सुपुर्द कर दिया गया था।
इसके बाद 21 दिसंबर 2006 को इस विमान को डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में स्थापित कर दिया गया था। 11 जनवरी को इसे वायु सेना के सुपुर्द किया जाएगा। भारतीय वायु सेना अपने दिल्ली स्थित म्यूजियम में इस विमान को रखेगी।
जबकि वायु सेना के प्रयागराज स्थित कमान से हाकर हरिकेन के बदले मिग 21 विमान पुलिस अकादमी को सौंपा गया है। अकादमी के निदेशक राजीव कृष्ण ने बताया कि शासन से अनुमति मिलने के बाद विमान के हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में चक्कर की मिलक स्थित राइडिंग ग्राउंड में वर्ष 1967 में हाकर हरिकेन विमान आपात स्थिति में उतारा गया था। इसके बाद विमान को 23 वीं वाहिनी पीएसी के सुपुर्द कर दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद 21 दिसंबर 2006 को इस विमान को डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में स्थापित कर दिया गया था। 11 जनवरी को इसे वायु सेना के सुपुर्द किया जाएगा। भारतीय वायु सेना अपने दिल्ली स्थित म्यूजियम में इस विमान को रखेगी।
जबकि वायु सेना के प्रयागराज स्थित कमान से हाकर हरिकेन के बदले मिग 21 विमान पुलिस अकादमी को सौंपा गया है। अकादमी के निदेशक राजीव कृष्ण ने बताया कि शासन से अनुमति मिलने के बाद विमान के हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।