Video: हिंदू दोस्त संग बाइक पर जा रही बुर्का पहनी लड़की से अभद्रता, आरोपी बोला- तुम्हें कोई मुस्लिम नहीं मिला
सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी शमशेर अली के खिलाफ छेड़खानी और आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
विस्तार
मुरादाबाद कोतवाली में अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रही बुर्का पहनी युवती को एक युवक ने घेर लिया और अभद्रता की। इसके अलावा आरोपी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल दी। पुलिस ने युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नागफनी थाना क्षेत्र में रहने वाली 28 वर्षीय ने बताया कोतवाली पुलिस दी तहरीर में बताया कि आठ जून को वह कटघर के गोविंद नगर अपने दोस्त अनंत जोशी के साथ उसकी बाइक पर बैठकर जा रही थी। डबल फाटक चौराहे से नागफनी के काजी टोला किसरौल निवासी शमशेर अली ने उनकी बाइक का पीछा किया। इस दौरान आरोपी ने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया।
कोतवाली क्षेत्र में कोहना मुगलपुरा और एस कुमार चौराहे के पास उसकी बाइक रुकवा ली। यहां भी आरोपी ने मोबाइल से वीडियो बनाया। आरोपी ने उससे कहा कि वह दूसरे समुदाय के युवक के साथ क्यों जा रही है। युवती ने इसका विरोध किया और कहा कि वह अपने दोस्त के साथ जा रही है। तुम्हे इससे क्या लेना है। युवती ने अपने पिता को कॉल लगाकर आरोपी शमशेर की बात कराई। बावजूद इसके आरोपी ने उससे अश्लीलता की और अभद्रता की।
सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी शमशेर अली के खिलाफ छेड़खानी और आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह शादी विवाह कार्यक्रम में फोटोग्राफी का नाम करता है।
