UP: मुरादाबाद जिला जेल में बंद संभल के बंदी की मौत, धोखाधड़ी केस में था बंद
मुरादाबाद जिला जेल में बंद संभल के 75 वर्षीय सुम्मेरी की मौत हो गई। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। सुम्मेरी को धोखाधड़ी के मामले में 13 अक्तूबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
विस्तार
मुरादाबाद जिला जेल में बंद संभल के 75 वर्षीय सुम्मेरी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। मंगलवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि सुम्मेरी की फेफड़ों की बीमारी के कारण मौत हुई थी।
संभल जिले के बहजोई निवासी महिला सुनीता ने बहजोई थाना क्षेत्र के ढकारी निवासी सुम्मेरी सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसे13 अक्तूबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को भेज दिया गया था।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि 20 दिसंबर की सुबह बंदी सुम्मेरी को सांस लेने में दिक्कत आने पर जिला जेल के अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार की रात करीब आठ बजे बंदी की ज्यादा तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया था।
जिला अस्पताल से बंदी को मेरठ रेफर किया जा रहा था। इसी दौरान बंदी की मौत हो गई। सुम्मेरी के बेटे स्वोराज सिंह और हरज्ञान का कहना है कि उनका भांजा विश्राम सिंह सोमवार को जिला जेल में पिता से मुलाकात करने आया था तब तक उनकी तबीयत सामान्य थी। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीमारी से मौत होने की पुष्टि हुई है।
संभल के अफसरों ने किया जेल का निरीक्षण
मुरादाबाद जिला जेल में मंगलवार को संभल की जिला जज, डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदी और कैदियों से बात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं। मुरादाबाद की जिला जेल में संभल के 656 बंदी और कैदी हैं।
मंगलवार को संभल की जिला जज डॉ. विदुषी सिंह, डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जिला जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैरक, पाकशाला और अस्पताल भी देखा। बंदी और कैदियों से बात और उनकी समस्याएं भी सुनीं।
ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन से उचित प्रबंध करने निर्देश दिए। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि संभल के अफसर निरीक्षण करने आए थे। सब कुछ सामान्य रहा है।
