{"_id":"694b79fcee8df8024d0e2a44","slug":"rampur-illegal-mining-dm-and-200-employees-took-streets-1573-vehicles-checked-fines-worth-15-lakh-imposed-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"रामपुर में अवैध खनन: डीएम समेत 200 कर्मचारी सड़क पर उतरे... 2348 वाहन किए चेक, दो लोगों पर 15 लाख का जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रामपुर में अवैध खनन: डीएम समेत 200 कर्मचारी सड़क पर उतरे... 2348 वाहन किए चेक, दो लोगों पर 15 लाख का जुर्माना
अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर
Published by: विमल शर्मा
Updated Wed, 24 Dec 2025 10:59 AM IST
सार
रामपुर में अवैध खनन पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी ने रात में चेकिंग कराई। दो रातों में करीब 2348 वाहनों की जांच कर 32 वाहनों को सीज किया गया। मिट्टी के अवैध खनन पर दो व्यक्तियों पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
विज्ञापन
रामपुर में चेकिंग करते जिलाधिकारी
- फोटो : सूचना
विज्ञापन
विस्तार
रामपुर जिले में चल रहे अवैध खनन को रोकने के लिए अब प्रशासन सख्त हो गया है। अमर उजाला में खनन से संबंधित खबरें प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने अवैध खनन पर नियंत्रण के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां तक कि जिलाधिकारी ने खुद आधी रात को सड़क पर उतर कर वाहनों की जांच की।
Trending Videos
सोमवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक जिले के विभिन्न स्थानों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने करीब 775 वाहनों की जांच की। इस दौरान 23 वाहनों में अनियमितता मिलने पर उन्हें सीज कर दिया गया। जिले में अवैध खनन पर अकुंश लगाने के लिए जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने नौ चेक प्वाइंट बनाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब 200 से ज्यादा अफसर और कर्मचारी चेकिंग के लिए तैनात किए गए हैं। इसी के तहत रविवार रात भी कार्रवाई की गई। रविवार रात एक बजे जिलाधिकारी द्विवेदी खुद भी शाहबाद रोड एवं अजीतपुर रोड पर पहुंचे और खनन के वाहनों को चेक किया।
अफसरों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न चेक प्वाइंट पर करीब 1573 वाहनों को चेक किया और ओवरलोडिंग व अनियमितता मिलने पर नौ वाहनों को सीज कर संबंधित थाने को सुपुर्द कर दिया। इसके साथ ही शाहबाद के गांव बिचपुरी में अपने खेतों में मिट्टी का अवैध खनन करने पर ब्रजलाल एवं नत्थू नामक व्यक्तियों पर 15 लाख रुपये जुर्माना लगाया है।
इनके आपस में सटे हुए दो खेतों में अवैध खनन की शिकायत मिलने पर जांच कराई गई तो खेतों में कुल 3675 घनमीटर मिट्टी का अवैध खनन पाया गया था। एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर दोनाें पर जुर्माना लगाया गया।
