{"_id":"6950fb89a8969b89630ed2eb","slug":"magisterial-inquiry-ordered-encounter-involving-tiddha-and-dinu-in-moradabad-statements-submitted-until-jan-8-2025-12-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मुरादाबाद में टिड्डा और दीनू मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच, आठ जनवरी तक साक्ष्यों के साथ दे सकते हैं बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मुरादाबाद में टिड्डा और दीनू मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच, आठ जनवरी तक साक्ष्यों के साथ दे सकते हैं बयान
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Sun, 28 Dec 2025 03:13 PM IST
सार
मुरादाबाद में आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। इसकी जांच नगर मजिस्ट्रेट कर रहे हैं। इस बारे में संबंधित व्यक्ति आठ जनवरी 2026 तक बयान या साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है। दोनों आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये के इनाम था।
विज्ञापन
आसिफ ऊर्फ टिड्डा और दीनू की मुठभेड़ में माैत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कटघर में बदमाश आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू के मुठभेड़ में ढेर होने मामले में मजिस्ट्रीयल जांच शुरू हो गई है। नगर मजिस्ट्रेट इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति इस मुठभेड़ के संबंध में अपना बयान या साक्ष्य देना चाहता है तो आठ जनवरी को उनके कार्यालय में आकर दे सकता है।
Trending Videos
कटघर थाना के बरवाला माजरा निवासी प्रॉपर्टी डीलर हाजी जफर ने 27 सितंबर 2025 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने बताया कि उनसे फोन पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी मांगने वाले आरोपी आसिफ उर्फ टिड्डा और उसके साथ दीनू पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 नवंबर को भोजपुर क्षेत्र में मेरठ के रसीद नगर आसिफ उर्फ टिड्डा और मेरठ के सरुरपुर क्षेत्र के खिवाई गांव निवासी दीनू को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। इस दौरान एसएसपी सतपाल अंतिल और एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह की बुलेटप्रुफ जैकेट में गोली लगी थी। एसएसपी की ओर इस मामले में भोजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इस मुठभेड़ की मजिस्ट्रीयल जांच नगर मजिस्ट्रेट विनय पांडेय कर रहे हैं। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस प्रकरण से संबंधित कोई व्यक्ति साक्ष्य और बयान देना चाहता है तो वह 8 जनवरी 2026 की सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक कार्यालय में आकर दे सकता है।
दो कारोबारियों को अगवा करने की फिराक में थे टिड्डा व दीनू
प्रॉपर्टी डीलर से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले कुख्यात बदमाश आसिफ उर्फ टिड्ढा और उसका साथी दीनू मुरादाबाद के दो कारोबारियों को अगवाकर उनके परिवार से फिरौती मांगने की तैयारी में थे। इसका इनपुट मिलते ही पुलिस और एसटीएफ एक्टिव हो गई और इनकी घेराबंदी शुरू कर दी थी। 12 नवंबर की रात पुलिस और एसटीएफ ने दोनों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
कटघर थानाक्षेत्र के बरवाला माजरा निवासी मो. जफर से मेरठ निवासी आसिफ टिड्ढा और दीनू 22 सितंबर से एक करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे। आसिफ ने मो. जफर के दफ्तर में पहुंचकर तमंचे के बल पर उनसे दो लाख रुपये लूट लिए थे। इसके अलावा 27 सितंबर की रात करीब एक बजे उनके घर पर भी फायरिंग कराई गई थी।
पुलिस का दावा था कि आसिफ और दीनू प्रॉपर्टी डीलर मो. जफर के अलावा दो अन्य कारोबारियों को भी टारगेट बना चुके थे।
प्रॉपर्टी डीलर से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले कुख्यात बदमाश आसिफ उर्फ टिड्ढा और उसका साथी दीनू मुरादाबाद के दो कारोबारियों को अगवाकर उनके परिवार से फिरौती मांगने की तैयारी में थे। इसका इनपुट मिलते ही पुलिस और एसटीएफ एक्टिव हो गई और इनकी घेराबंदी शुरू कर दी थी। 12 नवंबर की रात पुलिस और एसटीएफ ने दोनों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
कटघर थानाक्षेत्र के बरवाला माजरा निवासी मो. जफर से मेरठ निवासी आसिफ टिड्ढा और दीनू 22 सितंबर से एक करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे। आसिफ ने मो. जफर के दफ्तर में पहुंचकर तमंचे के बल पर उनसे दो लाख रुपये लूट लिए थे। इसके अलावा 27 सितंबर की रात करीब एक बजे उनके घर पर भी फायरिंग कराई गई थी।
पुलिस का दावा था कि आसिफ और दीनू प्रॉपर्टी डीलर मो. जफर के अलावा दो अन्य कारोबारियों को भी टारगेट बना चुके थे।
