Moradabad: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दो बाइकों को रौंदा, पंपकर्मी की मौत... बीस यात्री जख्मी, मची चीख-पुकार
कुंदरकी में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दो बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद वह पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि बस में बैठे बीस लोग जख्मी हो गए।
विस्तार
कुंदरकी में बुधवार को जलालपुर मोड़ के पास बिलारी से आ रही रुहेलखंड डिपो की सवारियों से भरी एक रोडवेज बस दो बाइकों को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई। गनीमत रही कि बस सड़क किनारे खाई में पलटने से बच गई।
हादसे के कुछ ही देर बाद ही राहगीरों के साथ आसपास के लोगों की घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसके चलते मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने पहले क्षतिग्रस्त सभी वाहनों को कब्जे में ले लिया।
आरोपी बस चालक भाग निकला। इस हादसे में बिलारी क्षेत्र के ग्राम सिहाली नंदा निवासी बाइक सवार पेट्रोप पंप कर्मी कमल कुमार (30) पुत्र रामगोपाल की मौत हो गई। उसका छोटा भाई विनय कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है।
वहीं बिलारी क्षेत्र के ही ग्राम नौशना स्योडारा निवासी दूसरी बाइक पर सवार राजमिस्त्री बाबूराम और देशपाल और रामपुर जिले के सैफनी निवासी उस्मान घायल हुए हैं। बस में सवार 15 यात्री चोटिल हुए हैं।
पुलिस ने गंभीर घायल में विनय, बाबू राम और देशपाल को सीएचसी पर भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थाना प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल ने बताया कि शव को पीएम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया।
तेज गति की वजह से हुआ भीषण हादसा
कुंदरकी बाईपास पर अक्सर पर भीषण हादसे वाहनों की तेज रफ्तार की वजह से हो रहे है जिन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोडवेज बस बिलारी की दिशा से तेज गति से आ रही थी।
तभी बाइक सवार जलालपुर रोड से बाईपास की ओर से आ रहे थे। इसी बीच चालक तेज रफ्तार बस से नियंत्रण खो बैठा और बाइकों को रौंदते हुए बस पेड़ से टकरा कर रुक गई।
पति की मौत पर बदहवाश हुईं मां और पत्नी
सड़क हादसे में पेट्रोल पंपकर्मी कमल कुमार की मौत और उसके छोटा भाई विनय के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पर परिजन बेहाल हो उठे। कुछ परिवार वाले कुंदरकी सीएचसी पहुंचे।
मृतक कमल कुमार की मां सुखरानी, पत्नी प्रियंका, एक बहन और तीन भाई गमगीन हो गए। वह अपने पीछे तीन मासूम बच्चे, जिसमें बेटी काव्या, प्रज्ञा और बेटा मुखिया को छोड़ गए हैं।