सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Moradabad: A speeding roadways bus crushed two bikes, pump worker died… twenty passengers injured

Moradabad: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दो बाइकों को रौंदा, पंपकर्मी की मौत... बीस यात्री जख्मी, मची चीख-पुकार

संवाद न्यूज एजेंसी, कुंदरकी Published by: विमल शर्मा Updated Wed, 19 Nov 2025 08:36 PM IST
सार

कुंदरकी में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दो बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद वह पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि बस में बैठे बीस लोग जख्मी हो गए। 

विज्ञापन
Moradabad: A speeding roadways bus crushed two bikes, pump worker died… twenty passengers injured
कुंदरकी में हादसे के बाद लगा जाम - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कुंदरकी में बुधवार को जलालपुर मोड़ के पास बिलारी से आ रही रुहेलखंड डिपो की सवारियों से भरी एक रोडवेज बस दो बाइकों को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई। गनीमत रही कि बस सड़क किनारे खाई में पलटने से बच गई।

Trending Videos


हादसे के कुछ ही देर बाद ही राहगीरों के साथ आसपास के लोगों की घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसके चलते मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने पहले क्षतिग्रस्त सभी वाहनों को कब्जे में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोपी बस चालक भाग निकला। इस हादसे में बिलारी क्षेत्र के ग्राम सिहाली नंदा निवासी बाइक सवार पेट्रोप पंप कर्मी कमल कुमार (30) पुत्र रामगोपाल की मौत हो गई। उसका छोटा भाई विनय कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है।

वहीं बिलारी क्षेत्र के ही ग्राम नौशना स्योडारा निवासी दूसरी बाइक पर सवार राजमिस्त्री बाबूराम और देशपाल और रामपुर जिले के सैफनी निवासी उस्मान घायल हुए हैं। बस में सवार 15 यात्री चोटिल हुए हैं।

पुलिस ने गंभीर घायल में विनय, बाबू राम और देशपाल को सीएचसी पर भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थाना प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल ने बताया कि शव को पीएम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया।

तेज गति की वजह से हुआ भीषण हादसा
कुंदरकी बाईपास पर अक्सर पर भीषण हादसे वाहनों की तेज रफ्तार की वजह से हो रहे है जिन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोडवेज बस बिलारी की दिशा से तेज गति से आ रही थी।

तभी बाइक सवार जलालपुर रोड से बाईपास की ओर से आ रहे थे। इसी बीच चालक तेज रफ्तार बस से नियंत्रण खो बैठा और बाइकों को रौंदते हुए बस पेड़ से टकरा कर रुक गई।

पति की मौत पर बदहवाश हुईं मां और पत्नी
सड़क हादसे में पेट्रोल पंपकर्मी कमल कुमार की मौत और उसके छोटा भाई विनय के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पर परिजन बेहाल हो उठे। कुछ परिवार वाले कुंदरकी सीएचसी पहुंचे।

मृतक कमल कुमार की मां सुखरानी, पत्नी प्रियंका, एक बहन और तीन भाई गमगीन हो गए। वह अपने पीछे तीन मासूम बच्चे, जिसमें बेटी काव्या, प्रज्ञा और बेटा मुखिया को छोड़ गए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed