{"_id":"691ec331c26473ec6e0d6751","slug":"moradabad-armed-criminals-raided-an-exporter-s-home-beat-up-the-guard-posted-at-the-gate-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुरादाबाद: हथियारबंद बदमाशों का निर्यातक के घर पर धावा, गेट पर तैनात गार्ड को पीटा, आनन-फानन पहुंची पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुरादाबाद: हथियारबंद बदमाशों का निर्यातक के घर पर धावा, गेट पर तैनात गार्ड को पीटा, आनन-फानन पहुंची पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:59 PM IST
सार
मानसरोवर कॉलोनी में हथियारबंद बदमाशों ने एक्सपोर्टर अरविंद बडेरा के घर में घुसकर बड़ी लूट की। बदमाशों ने गार्ड को पीटकर बंधक बनाया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया। दूसरे गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
मुरादाबाद में निर्यातक के घर से लूट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मानसरोवर कॉलोनी में बुधवार देर रात चार हथियारबंद बदमाशों ने एक्सपोर्टर अरविंद बडेरा के घर में घुसकर लूट को बड़ी घटना को अंजाम दिया। बदमाश ने गेट पर तैनात गार्ड कमलेश को बंधक बनाकर जमकर पीटा। इसके बाद उसके मुंह पर कपड़ा बांध एक कमरे में बंद कर दिया।
Trending Videos
गार्ड के शरीर पर चोटों के गहरे निशान और कमरे के फर्श पर खून के छींटे मिले हैं। रात की वारदात का पता सुबह तब चला जब दूसरा गार्ड तोताराम ड्यूटी पर पहुंचा। उसने देखा कि मुख्य गेट अंदर से बंद है। रात की शिफ्ट वाला गार्ड कमलेश कोई जवाब नहीं दे रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शक होने पर उसने पड़ोसियों को बुलाया और फिर मकान मालिक व पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दीवार के सहारे अंदर जाकर गेट खोला। घर के भीतर कमलेश कमरे में घायल हालत में पड़ा मिला। उसे तुरंत बाहर निकाला गया।
घर की अलमारियां और कमरों की हालत देख लग रहा था कि बदमाशों ने पूरी साजिश के तहत लूटपाट की है। घटना के समय एक्सपोर्टर अरविंद बडेरा और उनका परिवार शहर से बाहर था। इसलिए घर से क्या-क्या सामान लूटा गया यह उनके लौटने पर ही स्पष्ट होगा।
फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर पूरे घर की बारीकी से जांच की। पुलिस ने कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। बदमाशों की तलाश के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं।