यूनिवर्सिटी में छात्राओं का 'महासंग्राम': लंच पर कॉमेंटबाजी से विवाद...बाल नोचे, जमीन पर गिराया और मारे थप्पड़
छात्राओं को भिड़ता देख छात्र मोबाइल से वीडियो बनाकर शोर मचाते रहे। किसी ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल से बनाकर उसे वायरल कर दिया। ये एक मिनट 10 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विस्तार
आईएफटीएम विश्वविद्यालय में मंगलवार की दोपहर छात्राओं के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान छात्र मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। मारपीट की सूचना पर पहुंचे संस्थान के अधिकारियों के सामने भी छात्राएं आपस में मारपीट करती रहीं। संस्थान प्रशासन ने सभी छात्राओं के परिजनों को बुलाया है।
पाकबड़ा के लोदीपुर राजपूत स्थित आईएफटीएम विश्वविद्यालय में मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे मैदान में छात्राएं में लंच कर रही थीं। एक-दूसरे के लंच बॉक्स को देखकर कॉमेंट्स करने लगीं। बात बढ़ी तो एक दूसरे से मारपीट करने लगीं। जिसे देख मौके पर छात्रों की भीड़ जमा हो गई।
मारपीट की सूचना मिलते ही संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्ष को मारपीट रोकने का प्रयास किया लेकिन छात्राएं किसी की सुनने को तैयार नहीं थीं। प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर होने के बाद भी छात्राएं मारपीट करती रहीं।
छात्राओं को भिड़ता देख छात्र मोबाइल से वीडियो बनाकर शोर मचाते रहे। किसी ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल से बनाकर उसे वायरल कर दिया। ये एक मिनट 10 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
संस्थान के चीफ प्रॉक्टर हरप्रीति सिंह ने बताया कि लंच करते समय आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। उसके बाद मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। बुधवार को छात्राओं के परिजनों बुलाया गया है। उसके बाद प्रबंधन फैसला लेगा, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में थाने में किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।