Moradabad: मैंने तो बेटी खो दी, कोई दूसरी बच्ची न हो कुत्तों का शिकार, जान गंवाने वाली नुरसद की मां की गुहार
मुरादाबाद के काजीपुरा में आवारा कुत्तों के हमले में चार साल की नुरसद की मौत के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश है। बच्ची की मां ने प्रशासन से विशेष अभियान चलाकर खूंखार कुत्तों को पकड़ने की मांग की है।
विस्तार
डिलारी के काजीपुरा में कुत्तों के झुंड के हमले में जान गंवाने वाली चार साल की बच्ची नुरसद के पिता नौशाद ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी तो खो दी लेकिन अब कोई और बच्ची इन खूंखार कुत्तों का शिकार न हो। उन्होंने मांग रखी है कि प्रशासन विशेष अभियान चलाकर कुत्तों को पकड़वाए।
नौशाद के परिवार के साथ ही इस घटना से पूरा गांव दुखी है। डिलारी क्षेत्र के काजीपुरा गांव निवासी नौशाद की बेटी नुरसद (4) घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची अचानक गायब हो गई थी। काफी देर तक बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए थे।
रात करीब आठ बजे परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश करते हुए तालाब के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुत्तों का झुंड बच्ची को नोच रहा था। कुत्ते बच्ची का एक पैर खा गए थे। लोगों ने कुत्तों को भगाकर बच्ची को उठाया तब तक बच्ची की सांसें थम चुकी थी।
सोमवार की रात से लेकर मंगलवार तक नौशाद के घर लोगों का आना जाना लगा रहा। नौशाद ने बताया कि बेटी घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गई थी। नौशाद ने मांग रखी है कि खूंखार कुत्तों को पकड़ने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए।
ग्राम पंचायत काजीपुरा के ग्राम प्रधान फारूख अहमद ने खंड विकास अधिकारी से गांव में कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।
गांव में छह माह में 12 लोगों को शिकार बना चुके कुत्ते
काजीपुरा में पिछले छह माह में 12 से ज्यादा लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों के पीछे पीछे दौड़ते हैं। एक सप्ताह पहले एक युवक बाइक से गुजर रहा था तो कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था। जिसमें युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गया था। जिसमें वह घायल हो गया था। लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई थी। काजीपुरा के ही आरिस, मोहम्मद मोरिस, मुर्सलीन समेत अन्य बच्चों को भी कुत्ते काट चुके हैं।
कुत्तों का कहर... 24 घंटे में 509 लोगों में फैलाया जहर
मुरादाबाद मंडल में कुत्तों का कहर जारी है। 24 घंटे में मंडल में कुत्तों ने 509 लोगों को अपना शिकार बनाया। सबसे अधिक मुरादाबाद में 188 लोगों को कुत्तों ने काटा। रामपुर में 159 और अमरोहा में 162 लोगों में कुत्तों ने जहर फैलाया।
जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के आंकड़े हालात की गंभीरता बयां कर रहे हैं। जिला अस्पताल में मंगलवार को 116 लोगों को एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई गई। डॉक्टरों के मुताबिक रोजाना 110 से 120 लोग कुत्ते के काटने के बाद अस्पताल पहुंच रहे हैं।
इसके अलावा कांठ में 17, ठाकुरद्वारा में 18, मूंढापांडे में 13, ताजपुर में 19 और अगवानपुर में पांच लोगों को कुत्तों ने काटा। अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता का कहना है कि कुत्तों के हमलों की घटनाओं को देखते हुए इमरजेंसी में एंटी रैबीज सीरम की भी व्यवस्था है।
अगवानपुर में बच्चों पर हमला
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर में आवारा कुत्तों ने पांच बच्चों समेत छह लोगों को काटकर घायल कर दिया। घायल बच्चों में शिफान (6), फरहद (5), तासीम (17), जारा (2) सहित अन्य शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।
