{"_id":"696f38391bc9f0d244099426","slug":"moradabad-maid-was-about-get-married-but-jewelry-was-stolen-from-female-police-officer-house-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad: नौकरानी की होने वाली थी शादी, महिला पुलिसकर्मी के घर से उड़ा लिए जेवर, मेकअप का सामान भी ले गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad: नौकरानी की होने वाली थी शादी, महिला पुलिसकर्मी के घर से उड़ा लिए जेवर, मेकअप का सामान भी ले गई
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Tue, 20 Jan 2026 01:39 PM IST
विज्ञापन
सार
सिविल लाइंस के दीन दयाल नगर में महिला पुलिसकर्मी के घर से चोरी करने वाली नौकरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कुछ माह बाद उसकी शादी होने वाली है। इसलिए उसने नकदी, सोने-चांदी के जेवर और मेकअप का सामान चोरी किया था।
हिरासत में आरोपी कीर्ति
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सिविल लाइंस क्षेत्र के दीन दयाल नगर में नौकरानी ने महिला पुलिस कर्मी माधुरी के मकान में चोरी की थी। सोमवार को पुलिस ने आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार कर उससे सामान बरामद कर लिया है। कुछ माह बाद नौकरानी की शादी होने वाली है। यह सामान अपनी शादी के लिए चोरी कर ले गई थी।
Trending Videos
एसपी सिटी कुमार रण विजयसिंह ने बताया कि गलशहीद थाने में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर माधुरी वार्ष्णेय सिविल लाइंस क्षेत्र के दीनदयाल नगर में किराये के मकान में रहती हैं। करीब एक माह पहले माधुरी ने अपने बच्चे की देखभाल के लिए और घरेलू कार्य के लिए मझोला के भोगपुर मिठौनी भूड़ निवासी कीर्ति को नौकरी पर रखा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
17 जनवरी को पति पत्नी ड्यूटी चले गए थे। कीर्ति ने बच्चे को घर में छोड़ दिया और घर से नकदी और सोने चांदी के जेवर, मेकअप का सामान लेकर गायब हो गई थी। शाम को महिला पुलिसकर्मी घर लौटीं तो कीर्ति घर में मौजूद नहीं थी, बच्चा रो रह था। महिला पुलिस कर्मी ने कमरे और अलमारी चेक की तो सामान भी गायब था।
सोमवार को पुलिस ने कीर्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर सामान भी बरामद कर लिया है। नौकरानी ने पूछताछ में बताया कि कुछ माह बाद उसकी शादी होने वाली है। सोने-चांदी के जेवर और मेकअप का सामान इसलिए चोरी कर ले गई थी कि उसकी शादी में काम जाएगा। सोमवार शाम पुलिस ने आरोपी युवती को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
