{"_id":"696f2ddafbdf7d6e7f08759d","slug":"up-husband-talks-to-other-women-on-the-phone-wife-kicks-him-out-of-the-house-2026-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पति फोन पर महिलाओं से करता है बात, पत्नी से करवाना चाहता है देह व्यापार, विरोध पर पीड़िता को घर से निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पति फोन पर महिलाओं से करता है बात, पत्नी से करवाना चाहता है देह व्यापार, विरोध पर पीड़िता को घर से निकाला
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:55 PM IST
विज्ञापन
सार
मुरादाबाद निवासी महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि पति लगातार दूसरी महिलाओं से बात करता है। इसके अलावा वह देह व्यापार के लिए दबाव बना रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जांच कर रही पुलिस
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने पति पर देह व्यापार के लिए दबाव बनाने और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। कटघर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में महिला ने बताया कि उसकी शादी 22 अक्तूबर 2024 को कटघर क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ हुई थी।
Trending Videos
दंपती की तीन माह की एक बेटी है। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल में पति, सास, ससुर और, ननद देवर ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इसके बाद पीड़िता अपने मायके चली गई थी लेकिन कुछ दिन बाद ही पति समझौता होने पर उसे बुलाकर ले गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ससुराल में पहुंचने के बाद फिर से पीड़ित को पीड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि पति फोन पर दूसरे लोगों से बात करता है। आरोपी ने पीड़िता पर देह व्यापार के लिए भी दबाव बना रहा है। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है। एसपी सिटी कुमार रण विजय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
