सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Dogs and monkeys attacked Moradabad, biting 46 people in one day

मुरादाबाद में हमलावर हुए कुत्ते-बंदर: एक दिन में 46 लोगों को काटा, एक बच्ची की जान गई, मोहल्लों में हड़कंप

संवाद न्यूज एजेंसी, कांठ (मुरादाबाद)। Published by: विमल शर्मा Updated Tue, 20 Jan 2026 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार

मुरादाबाद के कांठ में आवारा कुत्त और बंदर अचानक हमलावर हो गए। एक दिन में 46 लोगों को हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में एक बच्ची की जान चली गई। 

Dogs and monkeys attacked Moradabad, biting 46 people in one day
अस्पताल में वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचे लोग - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांठ क्षेत्र में आवारा कुत्तों और उत्पाती बंदरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को सीएचसी में 46 ऐसे घायल पहुंचे, जिन्हें एंटी रैबीज वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। क्षेत्रवासियों ने कुत्तों और बंदरों को पकड़वाने की मांग की है। कुत्ते के हमले में एक बच्ची की माैत हो गई।

Trending Videos


नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा कुत्तों के झुंड घूम रहे हैं, जो बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर हमला कर उन्हें काटकर घायल कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उत्पाती बंदरों का भी जबरदस्त आतंक है। जहां बंदर हमला कर रहे हैं तो वहीं लोगों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


खेतों में भी फसलों को खराब कर रहे हैं। सोमवार को सीएचसी में पहुंचे  कुत्तों और उत्पाती बंदरों के हमलों से घायल 46 लोगों ने एंटी रैबीज की वैक्सीन लगवाई। जिसमें गांव कासमपुर के रमन, कुरी वरना के सुरेश, बगिया सागर की सरोज, महमूदपुर माफी के मुन्ने देहरी खुर्रम की कौशल्या, महमूदपुर के सफी, संदलीपुर के राजीव पर कुत्तों ने हमला कर दिया।

इसके अलावा सहसपुर के तैमूर, नयागांव कासमपुर की रूबी, फकीरगंज की निर्मला, छजलैट के मुन्ने, सुनीता, सदरपुर के रिंकू, कूडामीरपुर की सरोज, असदलपुर के जीशान, कांठ नगर के समरपाल, राजीव, मयंक, दहाना के अक्षित, चकफेरी के दीक्षित, घोसीपुरा सफीया नूर आदि घायल रहे।

इन सभी को स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा एंटी रैबीज वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। नगर व क्षेत्रवासियों ने आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।

कुत्तों, बंदरों के झुंड से दहशत 
नगर क्षेत्र में गली-मोहल्लों में तो कुत्तों और बंदरों का आतंक है ही, लेकिन इनके झुंड सरकारी दफ्तरों के परिसरों में भी देखे जा सकते हैं। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना परिसर, तहसील, डाॅयट परिसर, गन्ना समिति, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थानों पर भी कुत्ते और बंदर रहते हैं।

60 लोगों ने लगवाई दूसरी तीसरी और चौथी डोज
 कुत्तों और बंदरों के हमलों से घायल 60 लोगों ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर एंटी रैबीज वैक्सीन की दूसरी, तीसरी और चौथी डोज लगवाई। बता दें कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा कुत्तों और बंदरों के बढ़ते आतंक से लोग भयभीत हैं।


  
 

बंदरों और कुत्तों को पकड़वाने के संबंध में संबंधितों से बात कर समस्या का समाधान कराने के लिए कहा जाएगा। -संत दास पंवार, एसडीएम

नगर में बंदरों को पकड़वाने के लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है, पकड़ने वाली टीम के आने की देरी है। कुत्तों को भी पकड़वाकर जिला मुख्यालय पर एबीसी सेंटर भिजवाने के संबंध में नगर निगम से बात की जाएगी। -रामेश्वर दयाल, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed