Moradabad: देर रात शिक्षिकाओं को व्हॉट्सएप काॅल, करता था अश्लील बातें, शिक्षक की करतूत आई सामने... निलंबित
मुरादाबाद में शिक्षिकाओं को देर रात फोन करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। उस पर लगातार परेशान करने का आरोप था। विधायक ने इसकी शिकायत डीएम से की थी।
विस्तार
शिक्षिकाओं को देररात व्हॉट्सएप कॉल करने वाले सहायक अध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया। नगर विधायक रितेश गुप्ता की शिकायत के आधार पर हुई जांच के बाद कार्रवाई की गई है। नगर विधायक रितेश गुप्ता ने डीएम से शिकायत की थी कि कंपोजिट विद्यालय लोदीपुर राजपूत का सहायक अध्यापक राजीव कुमार सिंह शिक्षिकाओं से अश्लील व अशोभनीय भाषा का प्रयोग करता है।
साथ ही कुछ शिक्षिकाओं को देररात व्हॉट्सएप कॉल कर उन्हें मानसिक रूप से परेशान करता है। इस मामले में सीडीओ ने दो सदस्यीय जांच समिति बनाई। बीएसए विमलेश कुमार ने बताया कि समिति द्वारा की गई जांच के बाद राजीव कुमार सिंह पर आरोपों की पुष्टि हुई।
जांच में विद्यालय का शैक्षिक माहौल दूषित करना, कार्य एवं व्यवहार शिक्षक पद की गरिमा के प्रतिकूल पाया जाना, पदीय दायित्वों का भली प्रकार निर्वहन न करना और अध्यापक-कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने के आरोपों की भी पुष्टि हुई है। इसलिए राजीव कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
15 दिन में साैंपनी है बीएसए को रिपोर्ट
निलंबन अवधि में सहायक अध्यापक राजीव कुमार सिंह को उच्च प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर जुडैरा विकास क्षेत्र बिलारी से संबद्ध किया गया है। साथ ही आगे की खंड शिक्षा अधिकारी कुंदरकी त्रिलोकीनाथ गंगवार को आगे की जांच सौंपी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी को मामले में जांच की कार्रवाई पूर्ण कर 15 दिन में बीएसए कार्यालय में अपनी रिपोर्ट जमा करनी है।
