UP: ठाकुरद्वारा के पूर्व विधायक के दामाद की हत्या में मिले पुराने विवाद, लॉरेंस ग्रुप से जुड़े लोगों पर नजर
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के पूर्व विधायक मोहम्मद उल्लाह चौधरी के दामाद की हत्या का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस पुराने विवादों को आधार बनाकर दिल्ली समेत कई जगहों पर सुराग तलाश रही है। एक महिला सहित करीब एक दर्जन लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।
विस्तार
मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मोहम्मद उल्ला चौधरी के दामाद एवं कंप्यूटर शिक्षक राव दानिश अली (45) की हत्या में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है मगर पुराने विवादों पर फोकस करते हुए पुलिस दिल्ली तक सुराग तलाश रही है। इसी क्रम में लोगों से अलग-अलग पूछताछ में टीमें लगी हुई हैं।
अब तक एक महिला सहित करीब एक दर्जन लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पूर्व विधायक मोहम्मद उल्ला चौधरी की बेटी की शादी बुलंदशहर जिल डिबाई निवासी राव दानिश अली के साथ हुई थी। वर्ततान में राव दानिश अली अलीगढ़ के अमीर निशा सिविल लाइंस में रह रहे थे।
वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एबीके बॉयज स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक थे। बुधवार देर शाम एएमयू लाइब्रेरी कैंटीन परिसर में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दी गई थी। दानिश अपने साथी इमरान व भोलू संग टहलने गए थे तभी स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। दानिश की मां एएमयू में शिक्षिका रही हैं। पिता एएमयू कर्मी रहे हैं।
अब तक ये विवाद आए सामने
पुलिस की अब तक की जांच में जो विवाद सामने आए हैं। उनमें पिछले दिनों यूनियन स्कूल के पास एक नाबालिग छात्र से विवाद, एक ठेकेदार से विवाद सामने आया है। इसके अलावा छात्र राजनीति में सक्रिय रहते समय कुछ अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाने के मामले भी सामने आए हैं। एक दंपती विवाद में युवक के साथ खड़े होकर उसकी मदद का मामला भी है। इन्हीं विवादों में लोगों से पूछताछ की जा रही है।
लॉरेंस ग्रुप से जुड़े अपराधियों पर नजर
जिस अंदाज में हत्या की गई, वह किसी प्रोफेशनल अपराधी का लगता है। अपने शहर के कुछ अपराधी दिल्ली जेल में रहे हैं। वर्तमान में भी उनकी सक्रियता दिल्ली में है। उनके विषय में लॉरेंस ग्रुप से जुड़ने का भी इनपुट है। उन पर पुलिस की विशेष नजर है।
पुलिस टीमें एएमयू शिक्षक की हत्या में लगातार काम कर रही हैं। कई विवाद सामने आए हैं। उन्हीं में कुछ ऐसे अपराधी हैं, जो अलीगढ़ के रहने वाले हैं, दिल्ली में सक्रिय हैं। सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है। -मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी
इस घटना के खुलासे में जिले में तैनात रहे तेज-तर्रार व अच्छे नेटवर्क वाले उन दरोगा-कोतवालों को भी इनपुट जुटाने में लगाया गया है, जो अब दूसरे जिलों में चले गए हैं। उनके संपर्कों के सहारे भी घटना के खुलासे के प्रयास हो रहे हैं।
