मुरादाबाद। रविवार को लोक सेवा आयोग की परीक्षा के बाद परीक्षार्थी बसों की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे। जाम के दृष्टिगत शहर में बसों का प्रवेश बंद था। ऐसे में दूसरे शहर से आने वाले यात्रियों को यह नहीं पता था कि बसें कहां से मिलेंगी। इसके चलते मुरादाबाद बस डिपो के पूछताछ केंद्र पर दोपहर डेढ़ बजे परीक्षार्थियों की भीड़ लग गई। केंद्र प्रभारी ने उन्हें बसों के मिलने का स्थान बताया।
रविवार को पूर्व निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर आदि जाने वाली बसें कांठ रोड स्थित अकबर के किले से चलीं। बरेली, लखनऊ, शाहजहांपुर जाने वाली बसें रामपुर दोराहा से और दिल्ली, गाजियाबाद जाने वाली बसें आरटीओ तिराहा से चलीं। दूसरे शहरों से आने वाले यात्री सूचना के अभाव में परेशान हुए।
मुरादाबाद डिपो के केंद्र प्रभारी केपी सिंह के समझाने के बाद परीक्षार्थी बसों के निर्धारित स्थान तक पहुंचे। इस दौरान ऑटो चालकों ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और ज्यादा किराये पर परीक्षार्थियों को सफर करना पड़ा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सोमपाल सिंह ने बताया कि दोपहर तीन बजे के बाद शहर में बसों का प्रवेश शुरू हुआ। यात्री ज्यादा होने के कारण कुछ बसें समय से पहले ही डिपो से रवाना करनी पड़ीं।