शिक्षक एमएलसी चुनाव: सभी दलों ने कसी कमर... बनाए गए 7385 मतदाता, मतदान की तारीख जल्द होगी घोषित
शिक्षक एमएलसी चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। इसके बाद भी मुरादाबाद-बरेली निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा, सपा और कांग्रेस ने संगठन स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सपा ने हाजी मोहम्मद दानिश अख्तर को प्रत्याशी घोषित कर प्रचार तेज कर दिया है, जबकि भाजपा और कांग्रेस अभी प्रत्याशी तय किए बिना मतदाता सूची और संगठनात्मक मजबूती पर काम कर रही हैं। बसपा ने शिक्षक एमएलसी चुनाव न लड़ने का फैसला किया है।
विस्तार
शिक्षक एमएलसी निर्वाचन के लिए तिथि घोषित नहीं की गई है लेकिन मुरादाबाद-बरेली निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा, सपा और कांग्रेस ने संगठन स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। अभी तक सपा को छोड़कर अन्य दलों ने प्रत्याशी भी घोषित नहीं किया है। भाजपा ने बूथ स्तर पर शिक्षक मतदाताओं को सूची में शामिल करने के लिए काफी जोर लगाया था।
इसी प्रकार सपा और कांग्रेस ने अपने हिसाब से तैयारी की है। भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल का कहना है कि अभी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है लेकिन संगठन स्तर पर वोट बनवाने के लिए प्रयास किया गया है। प्रत्याशी घोषित होने पर पूरा संगठन उसके साथ सक्रिय हो जाएगा।
सपा ने हाजी मोहम्मद दानिश अख्तर को अक्तूबर में ही प्रत्याशी घोषित कर दिया था। सपा की तरफ से लगातार चुनाव प्रचार भी किया जा रहा है। कांग्रेस ने अभी किसी को प्रत्याशी घोषित नहीं किया है लेकिन संगठन स्तर पर तैयारी चल रही है। कांग्रेस ने सुधीर पाठक कोआर्डिनेटर भी नियुक्त किया है।
उनका कहना है कि अभी पार्टी ने प्रत्याशी तय नहीं किया है। बसपा ने शिक्षक एमएलसी चुनाव में उतरने से मना कर दिया है। इस मामले में बसपा के जिलाध्यक्ष निर्मल सागर का कहना है कि पार्टी ने किसी को प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। पार्टी शिक्षक एमएलसी का चुनाव नहीं लड़ेगी।
शिक्षक एमएलसी निर्वाचन को 7385 मतदाता बनाए
शिक्षक एमएलसी निर्वाचन के लिए जिला प्रशासन छह जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करेगा। जिले में 7385 शिक्षक मतदाता बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने शिक्षक एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र मुरादाबाद-बरेली के लिए दावे और आपत्तियों का निस्तारण लगभग पूरा कर लिया है। इस मामले में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह जनवरी को किया जाएगा।
जिला उप निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम ने बताया कि मतदाता सूची में मुरादाबाद सदर तहसील क्षेत्र के 4590 शिक्षक मतदाता, कांठ के 957, ठाकुरद्वारा के 959, बिलारी तहसील क्षेत्र के 879 मतदाता शामिल हैं। सूची के अंतिम प्रकाशन की तैयारी पूरी कर ली गई है। बता दें कि मुरादाबाद-बरेली एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र में नौ जिले शामिल हैं।
