सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   UP: first day of new year, police resort to an old trick, registering good work report to initiate case

UP: नए साल के पहले दिन पुलिस का टोटका, गुडवर्क दर्ज कर केस की शुरुआत, एआई के दाैर में अभी भी कामय यह प्रथा

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Fri, 02 Jan 2026 01:26 PM IST
विज्ञापन
सार

एआई और साइबर क्राइम के बढ़ते दौर के बीच यूपी पुलिस ने साल के पहले दिन शुभ संकेत मानते हुए गुडवर्क की प्राथमिकी से शुरुआत की। इसके तहत नशीले पदार्थों की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी से जुड़े मामले दर्ज किए गए। इसकी  तैयारी थाना प्रभारियों ने पहले से कर रखी थी।

UP: first day of new year, police resort to an old trick, registering good work report to initiate case
UP Police, यूपी पुलिस - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बढ़ते एआई के चलन और साइबर क्राइम के इस दौर में पुलिस टोना टोटका के चक्कर में फंसी है। साल के पहले दिन पुलिस ने गुडवर्क की प्राथमिकी से शुरुआत की है। इसके पीछे पुलिस का तर्क है कि साल भर अच्छा रहता है। थाना प्रभारियों ने 31 दिसंबर को इसकी तैयारी कर ली थी।

Trending Videos


कुछ थानों में दूसरी तहरीर आई तो पहले गुडवर्क की प्राथमिकी दर्ज की हैं। नशीले पदार्थों की बरामद की और आरोपियों से गिरफ्तारी से संबंधित मामले दर्ज की किए गए हैं। थाना प्रभारियों ने भी चौकी इंचार्ज और दरोगाओं को एक दिन पहले ही बता दिया था कि वह अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाएं और आरोपियों की गिरफ्तारी करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सिविल लाइंस में तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार
 सिविल लाइंस थाने में पहली प्राथमिकी तमंचा बरामदगी से संबंधित में दर्ज की है। सब इंस्पेक्टर विनीत कुमार ने कटघर के रहमत नगर निवासी इमरान के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि वह संदिग्ध हालत घूम रहे इमरान को पकड़कर तलाशी ली गई तो उसे तमंचा और कारतूस बरामद हुए। आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।

बिलारी में जुआ खेलते पकड़े आरोपी 
 बिलारी थाने में एसआई विपिन कुमार ने बिलारी के हरौरा गांव पिनवासी सुरेश और उसके अन्य साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें बताया गया कि आरोपी जुआ खेल रहे थे। 13 जी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

भोजपुर में गैंगस्टर एक्ट में प्राथमिकी दर्ज 
 भोजपुर थाने में इंस्पेक्टर संजय कुमार की ओर से गैंगस्टर एक्ट में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें बताया गया कि भोजपुर के वाजिद नगर निवासी शौकीन पहलवान, मुर्सरत, नजर मोहम्मद, आस मोहम्मद और निजाम गैंग बनाकर पशुओं की तस्करी करते हैं। शौकीन पहलवान इस गिरोह का सरगना है जबकि बाकी आरोपी सदस्य हैं।

कटघर में तीन आरोपी गिरफ्तार, सोने के जेवर बरामद 
 कटघर थाने में भी पुलिस ने गुडवर्क के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। एसआई सुनील राठी की ओर दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि गलशहीद के कटार शहीद निवासी शान मोहम्मद, उसके भाई गुल मोहम्मद, कटघर के रहमत नगर निवासी इस्तियाक से तलाशी में 216 ग्राम सोने के जेवर बरामद हुए हैं। बृहस्पतिवार को पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी जेल भेज दिए गए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed