UP: नए साल के पहले दिन पुलिस का टोटका, गुडवर्क दर्ज कर केस की शुरुआत, एआई के दाैर में अभी भी कामय यह प्रथा
एआई और साइबर क्राइम के बढ़ते दौर के बीच यूपी पुलिस ने साल के पहले दिन शुभ संकेत मानते हुए गुडवर्क की प्राथमिकी से शुरुआत की। इसके तहत नशीले पदार्थों की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी से जुड़े मामले दर्ज किए गए। इसकी तैयारी थाना प्रभारियों ने पहले से कर रखी थी।
विस्तार
बढ़ते एआई के चलन और साइबर क्राइम के इस दौर में पुलिस टोना टोटका के चक्कर में फंसी है। साल के पहले दिन पुलिस ने गुडवर्क की प्राथमिकी से शुरुआत की है। इसके पीछे पुलिस का तर्क है कि साल भर अच्छा रहता है। थाना प्रभारियों ने 31 दिसंबर को इसकी तैयारी कर ली थी।
कुछ थानों में दूसरी तहरीर आई तो पहले गुडवर्क की प्राथमिकी दर्ज की हैं। नशीले पदार्थों की बरामद की और आरोपियों से गिरफ्तारी से संबंधित मामले दर्ज की किए गए हैं। थाना प्रभारियों ने भी चौकी इंचार्ज और दरोगाओं को एक दिन पहले ही बता दिया था कि वह अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाएं और आरोपियों की गिरफ्तारी करें।
सिविल लाइंस में तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार
सिविल लाइंस थाने में पहली प्राथमिकी तमंचा बरामदगी से संबंधित में दर्ज की है। सब इंस्पेक्टर विनीत कुमार ने कटघर के रहमत नगर निवासी इमरान के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि वह संदिग्ध हालत घूम रहे इमरान को पकड़कर तलाशी ली गई तो उसे तमंचा और कारतूस बरामद हुए। आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
बिलारी में जुआ खेलते पकड़े आरोपी
बिलारी थाने में एसआई विपिन कुमार ने बिलारी के हरौरा गांव पिनवासी सुरेश और उसके अन्य साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें बताया गया कि आरोपी जुआ खेल रहे थे। 13 जी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भोजपुर में गैंगस्टर एक्ट में प्राथमिकी दर्ज
भोजपुर थाने में इंस्पेक्टर संजय कुमार की ओर से गैंगस्टर एक्ट में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें बताया गया कि भोजपुर के वाजिद नगर निवासी शौकीन पहलवान, मुर्सरत, नजर मोहम्मद, आस मोहम्मद और निजाम गैंग बनाकर पशुओं की तस्करी करते हैं। शौकीन पहलवान इस गिरोह का सरगना है जबकि बाकी आरोपी सदस्य हैं।
कटघर में तीन आरोपी गिरफ्तार, सोने के जेवर बरामद
कटघर थाने में भी पुलिस ने गुडवर्क के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। एसआई सुनील राठी की ओर दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि गलशहीद के कटार शहीद निवासी शान मोहम्मद, उसके भाई गुल मोहम्मद, कटघर के रहमत नगर निवासी इस्तियाक से तलाशी में 216 ग्राम सोने के जेवर बरामद हुए हैं। बृहस्पतिवार को पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी जेल भेज दिए गए हैं।
