{"_id":"69616c62002aa39a060519be","slug":"the-municipal-corporation-claims-cleanliness-but-the-residents-of-the-locality-deny-it-moradabad-news-c-15-1-mbd1052-809041-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad News: नगर निगम का सफाई का दावा, मोहल्ले वालों ने नकारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad News: नगर निगम का सफाई का दावा, मोहल्ले वालों ने नकारा
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
मुरादाबाद। शहर की जलापूर्ति पर जारी पड़ताल की तीसरी कड़ी में भी तस्वीर अव्यवस्थित ही नजर आई। पुराने शहर की टंकियों की वर्षों से सफाई नहीं हुई है। अमर उजाला ने तहसील स्कूल, जामा मस्जिद और कांशीराम कॉलोनी (सोनकपुर) इलाके की टंकियों की पड़ताल की तो दावे और हकीकत के बीच काफी फासला नजर आया। पेश है रिपोर्ट -
तहसील स्कूल
सफाई पर लोगों की अलग-अलग राय
यहां के लोगों का कहना है कि सफाई को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। कुछ लोगों के मुताबिक एक से डेढ़ साल पहले सफाई हुई थी तो कुछ का कहना है कि टंकी की सफाई को तीन-चार साल बीत चुके हैं। हालांकि टंकी पर कहीं भी सफाई की तारीख दर्ज नहीं की गई है। 1995 की एक तारीख पड़ी है जबकि दूसरी तारीख 2014 और तीसरी 2020 की दर्ज की गई है। स्थानीय लोगों ने कभी-कभार गंदा या काला पानी आने की शिकायत भी की है। लोगों ने बताया कि कई लोगों ने घरों में सबमर्सिबल लगवा लिए हैं, जहां से और भी लोग पानी भरते हैं।
जामा मस्जिद
कब हुई सफाई, साफ-साफ पता नहीं
यहां के लोगों का कहना है कि जब टंकी की रंगाई-पोताई कराई गई थी उसी दौरान सफाई भी करा दी गई। हालांकि किसी को यह साफ-साफ जानकारी नहीं है कि पूरी तरह से टंकी की सफाई कब और कैसे हुई। लोगों ने लीकेज की वजह से अकसर सप्लाई बाधित होने की भी शिकायत दर्ज कराई है। टंकी पर सफाई का कार्य जनवरी-2025 में पूरा होने का उल्लेख किया गया है।
कांशीराम कॉलोनी, सोनकपुर
बोले लोग- आता है गंदा पानी
यहां हालात सबसे ज्यादा चिंताजनक हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी में बनी एक टंकी से आज तक सप्लाई शुरू ही नहीं हुई। दूसरी टंकी से जो पानी आता है वह अकसर गंदा होता है और पीने लायक नहीं होता है। पाइपलाइनों में लीकेज, टूट-फूट और पानी का बेकार बहना आम बात है। लोगों का आरोप है कि न तो समय पर पानी मिलता है और न ही शिकायतों पर कोई सुनवाई होती है।
- क्या बोले शहरवासी
- कॉलोनी में जो टंकी बनी है उसकी सप्लाई ही आज तक नहीं हुई है। दूसरी टंकी से सप्लाई होती है लेकिन अकसर पानी गंदा आता है। - प्रेमा, कांशीराम कॉलोनी, सोनकपुर
- न तो पानी समय से आता है और न ही सफाई होती है। पाइपलाइन में लीकेज की समस्या आए दिन आती है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। - कमलेश, कांशीराम कॉलोनी, सोनकपुर
- गंदे पानी की आपूर्ति होती है। पाइपलाइन में लीकेज है उसकी मरम्मत नहीं हो रही है। पानी बेकार में बहता रहता है। - फरजाना, कांशीराम कॉलोनी, सोनकपुर
- पाइपलाइन टूटी हैं, इस कारण पानी गंदा आ रहा है। कोई भी मरम्मत के लिए नहीं पहुंच रहा है। टंकी की सफाई भी मालूम नहीं कब होती है। कॉलोनी की टंकी का आज तक संचालन नहीं हुआ है। - इरफान, कांशीराम कॉलोनी, सोनकपुर
- कभी खाद तो कभी काले पानी की आपूर्ति होती है। पीने लायक पानी नहीं होता है। आसपास के घरों में सबमर्सिबल लगा हुआ है वहां से पानी भरना पड़ता है। वर्तमान में पानी साफ है। टंकी की सफाई हुए तीन से चार साल हो गए हैं। मो. अलीम, तहसील स्कूल
- पानी वर्तमान में सही आ रहा है। करीब एक-डेढ़ साल पहले सफाई हुई थी। कभी-कभी पानी की सप्लाई में दिक्कत आती है और गंदा पानी आता है। शिकायत पर इसे ठीक किया जाता है। अजीम, तहसील स्कूल
- पानी साफ आ रहा है। टंकी की जब रंगाई-पोताई कराई गई थी तब ही इसकी सफाई भी कराई गई थी। करीब ढाई-तीन महीने पहले सफाई हुई थी। पूरी तरह से टंकी की सफाई के बारे में जानकारी नहीं है। - शब्बर खां, जामा मस्जिद
- पानी ठीक आ रहा है प्रेशर भी ठीक है। सफाई मेरे सामने तो नहीं हुई है और न ही मालूम है कि आखिरी बार कब हुई थी। कभी-कभी लीकेज की वजह से सप्लाई में दिक्कत आती है। - तय्यब, जामा मस्जिद
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
पाइपलाइन में लीकेज से नई सीवर लाइन में भरने लगा पानी
अमर उजाला ब्यूरो
मुरादाबाद। रामगंगा विहार फेज-2 में पिछले एक सप्ताह से पाइपलाइन में लीकेज की समस्या से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लीकेज का पानी नई बिछाई गई सीवर लाइन में जमा हो रहा है लेकिन लगातार शिकायत करने के बाद भी इस समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। रोजाना आज और कल का बहाना बनाकर कर्मचारी मरम्मत करने से पल्ला झाड़ रहे हैं।
रामगंगा विहार फेज-2 में स्थित डी-83 के पास सीवर के चैंबर में लगातार पानी जमा हो रहा है। यह सीवर लाइन हाल ही में जल निगम की ओर से बिछाई गई है, जिसका संचालन अभी शुरू नहीं हुआ है। इस सीवर लाइन में अभी कनेक्शन जोड़े जाने का काम चल रहा है। डी-83 के पास पाइपलाइन में लीकेज की वजह से सीवर चेंबर में पानी जमा हो रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि चेंबर में बहता यह पानी पास में लगे सबमर्सिबल तक पहुंच रहा है। सबमर्सिबल के आसपास प्लास्टर नहीं है यह पानी गड्ढे में भर रहा है। इससे पानी के दूषित होने, जमीन धंसने और संरचनात्मक नुकसान का खतरा मंडराने लगा है।
यहां रहने वाले विपिन कुमार गुप्ता का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में वह इस गंभीर समस्या को लेकर नगर निगम और जल कल विभाग में दस बार शिकायत कर चुके हैं। उनके पास हर शिकायत की तारीख और समय का पूरा रिकॉर्ड भी मौजूद है लेकिन इसके बावजूद अब तक न तो कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही समस्या के समाधान की दिशा में कोई कार्रवाई की गई है।
पीएस गिल, सर्वेश शर्मा समेत स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर लाइन अभी चालू नहीं है और चेंबर में पानी का बहाव हो रहा है। लगातार रिसाव से सबमर्सिबल का पानी भी दूषित होने का खतरा है। भविष्य में सीवर और पेयजल लाइन के आपस में मिलने का खतरा भी बना हुआ है। इसकी तत्काल प्रभाव से मरम्मत हो जानी चाहिए थी लेकिन कर्मचारियों की मनमानी से यह समस्या लगातार बनी हुई है।
लोगों ने मांग की है कि नगर निगम, जल कल विभाग और जल निगम को संयुक्त रूप से तत्काल तकनीकी जांच करानी चाहिए और लीकेज की मरम्मत कराने के साथ इसका स्थाई समाधान सुनिश्चित करें।
तहसील स्कूल
सफाई पर लोगों की अलग-अलग राय
यहां के लोगों का कहना है कि सफाई को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। कुछ लोगों के मुताबिक एक से डेढ़ साल पहले सफाई हुई थी तो कुछ का कहना है कि टंकी की सफाई को तीन-चार साल बीत चुके हैं। हालांकि टंकी पर कहीं भी सफाई की तारीख दर्ज नहीं की गई है। 1995 की एक तारीख पड़ी है जबकि दूसरी तारीख 2014 और तीसरी 2020 की दर्ज की गई है। स्थानीय लोगों ने कभी-कभार गंदा या काला पानी आने की शिकायत भी की है। लोगों ने बताया कि कई लोगों ने घरों में सबमर्सिबल लगवा लिए हैं, जहां से और भी लोग पानी भरते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जामा मस्जिद
कब हुई सफाई, साफ-साफ पता नहीं
यहां के लोगों का कहना है कि जब टंकी की रंगाई-पोताई कराई गई थी उसी दौरान सफाई भी करा दी गई। हालांकि किसी को यह साफ-साफ जानकारी नहीं है कि पूरी तरह से टंकी की सफाई कब और कैसे हुई। लोगों ने लीकेज की वजह से अकसर सप्लाई बाधित होने की भी शिकायत दर्ज कराई है। टंकी पर सफाई का कार्य जनवरी-2025 में पूरा होने का उल्लेख किया गया है।
कांशीराम कॉलोनी, सोनकपुर
बोले लोग- आता है गंदा पानी
यहां हालात सबसे ज्यादा चिंताजनक हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी में बनी एक टंकी से आज तक सप्लाई शुरू ही नहीं हुई। दूसरी टंकी से जो पानी आता है वह अकसर गंदा होता है और पीने लायक नहीं होता है। पाइपलाइनों में लीकेज, टूट-फूट और पानी का बेकार बहना आम बात है। लोगों का आरोप है कि न तो समय पर पानी मिलता है और न ही शिकायतों पर कोई सुनवाई होती है।
- क्या बोले शहरवासी
- कॉलोनी में जो टंकी बनी है उसकी सप्लाई ही आज तक नहीं हुई है। दूसरी टंकी से सप्लाई होती है लेकिन अकसर पानी गंदा आता है। - प्रेमा, कांशीराम कॉलोनी, सोनकपुर
- न तो पानी समय से आता है और न ही सफाई होती है। पाइपलाइन में लीकेज की समस्या आए दिन आती है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। - कमलेश, कांशीराम कॉलोनी, सोनकपुर
- गंदे पानी की आपूर्ति होती है। पाइपलाइन में लीकेज है उसकी मरम्मत नहीं हो रही है। पानी बेकार में बहता रहता है। - फरजाना, कांशीराम कॉलोनी, सोनकपुर
- पाइपलाइन टूटी हैं, इस कारण पानी गंदा आ रहा है। कोई भी मरम्मत के लिए नहीं पहुंच रहा है। टंकी की सफाई भी मालूम नहीं कब होती है। कॉलोनी की टंकी का आज तक संचालन नहीं हुआ है। - इरफान, कांशीराम कॉलोनी, सोनकपुर
- कभी खाद तो कभी काले पानी की आपूर्ति होती है। पीने लायक पानी नहीं होता है। आसपास के घरों में सबमर्सिबल लगा हुआ है वहां से पानी भरना पड़ता है। वर्तमान में पानी साफ है। टंकी की सफाई हुए तीन से चार साल हो गए हैं। मो. अलीम, तहसील स्कूल
- पानी वर्तमान में सही आ रहा है। करीब एक-डेढ़ साल पहले सफाई हुई थी। कभी-कभी पानी की सप्लाई में दिक्कत आती है और गंदा पानी आता है। शिकायत पर इसे ठीक किया जाता है। अजीम, तहसील स्कूल
- पानी साफ आ रहा है। टंकी की जब रंगाई-पोताई कराई गई थी तब ही इसकी सफाई भी कराई गई थी। करीब ढाई-तीन महीने पहले सफाई हुई थी। पूरी तरह से टंकी की सफाई के बारे में जानकारी नहीं है। - शब्बर खां, जामा मस्जिद
- पानी ठीक आ रहा है प्रेशर भी ठीक है। सफाई मेरे सामने तो नहीं हुई है और न ही मालूम है कि आखिरी बार कब हुई थी। कभी-कभी लीकेज की वजह से सप्लाई में दिक्कत आती है। - तय्यब, जामा मस्जिद
पाइपलाइन में लीकेज से नई सीवर लाइन में भरने लगा पानी
अमर उजाला ब्यूरो
मुरादाबाद। रामगंगा विहार फेज-2 में पिछले एक सप्ताह से पाइपलाइन में लीकेज की समस्या से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लीकेज का पानी नई बिछाई गई सीवर लाइन में जमा हो रहा है लेकिन लगातार शिकायत करने के बाद भी इस समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। रोजाना आज और कल का बहाना बनाकर कर्मचारी मरम्मत करने से पल्ला झाड़ रहे हैं।
रामगंगा विहार फेज-2 में स्थित डी-83 के पास सीवर के चैंबर में लगातार पानी जमा हो रहा है। यह सीवर लाइन हाल ही में जल निगम की ओर से बिछाई गई है, जिसका संचालन अभी शुरू नहीं हुआ है। इस सीवर लाइन में अभी कनेक्शन जोड़े जाने का काम चल रहा है। डी-83 के पास पाइपलाइन में लीकेज की वजह से सीवर चेंबर में पानी जमा हो रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि चेंबर में बहता यह पानी पास में लगे सबमर्सिबल तक पहुंच रहा है। सबमर्सिबल के आसपास प्लास्टर नहीं है यह पानी गड्ढे में भर रहा है। इससे पानी के दूषित होने, जमीन धंसने और संरचनात्मक नुकसान का खतरा मंडराने लगा है।
यहां रहने वाले विपिन कुमार गुप्ता का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में वह इस गंभीर समस्या को लेकर नगर निगम और जल कल विभाग में दस बार शिकायत कर चुके हैं। उनके पास हर शिकायत की तारीख और समय का पूरा रिकॉर्ड भी मौजूद है लेकिन इसके बावजूद अब तक न तो कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही समस्या के समाधान की दिशा में कोई कार्रवाई की गई है।
पीएस गिल, सर्वेश शर्मा समेत स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर लाइन अभी चालू नहीं है और चेंबर में पानी का बहाव हो रहा है। लगातार रिसाव से सबमर्सिबल का पानी भी दूषित होने का खतरा है। भविष्य में सीवर और पेयजल लाइन के आपस में मिलने का खतरा भी बना हुआ है। इसकी तत्काल प्रभाव से मरम्मत हो जानी चाहिए थी लेकिन कर्मचारियों की मनमानी से यह समस्या लगातार बनी हुई है।
लोगों ने मांग की है कि नगर निगम, जल कल विभाग और जल निगम को संयुक्त रूप से तत्काल तकनीकी जांच करानी चाहिए और लीकेज की मरम्मत कराने के साथ इसका स्थाई समाधान सुनिश्चित करें।