{"_id":"69503ffda141594f6c04f795","slug":"two-accused-of-cow-slaughter-sustained-bullet-injuries-in-encounter-third-accused-also-arrested-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-800178-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad Encounter: गोकशी के दो आरोपियों को लगी गोल, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, पुलिस को थी तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad Encounter: गोकशी के दो आरोपियों को लगी गोल, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, पुलिस को थी तलाश
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Sun, 28 Dec 2025 01:52 AM IST
सार
कटघर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर अंडरपास के पास पुलिस और गोकशी के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें रऊफ और इकरार पैर में गोली लगने से घायल हो गए। आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
विज्ञापन
रऊफ, इकरार, शाने आलम।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
कटघर थानाक्षेत्र में कल्याणपुर अंडरपास के पास शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे गोकशी के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपी रऊफ और इकरार पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने तीसरे आरोपी शाने आलम को गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
शनिवार की दोपहर बाद पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह कटघर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गोकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। कल्याणपुर अंडर पास के नजदीक एक बाइक पर तीन व्यक्ति आते दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस कर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने बाइक मोड़ दी। इसी दौरान बाइक फिसल कर गिर गई। आरोपियों ने ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ में उनकी पहचान मूंढापांडे थानाक्षेत्र के सक्टूनगला निवासी रऊफ और संभल के गुन्नौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला हीरपुर टंकी के पास रहने वाले इकरार के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भिजवा दिया इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी कर मौके से भाग गए सक्टूनगला निवासी शाने आलम को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने पूछताछ में कबूला है कि वह गोकशी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। इससे पहले भी वह गोकशी कर चुके हैं। आरोपी रऊफ के खिलाफ अलग अलग थानों में दस, आरोपी इकरार के खिलाफ 14 और शाने आलम के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं। शनिवार दोपहर बाद पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
