सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   UP: Hours-long journey reduced to minutes... Fresh proposal sent for elevated road

UP: घंटों का सफर मिनटों में...एलिवेटेड रोड के लिए नए सिरे से भेजा प्रस्ताव, मुरादाबाद के लोगों को मिलेगी राहत

मशाहिद अब्बास, अमर उजाला मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Wed, 03 Dec 2025 11:15 AM IST
सार

मुरादाबाद में एलिवेटेड रोड जल्द शुरू हो सकती है। सेतु विभाग ने स्टेशन रोड के ट्रैफिक को खत्म करने के लिए नए सिरे से डिजाइन तैयार कर मंजूरी के लिए शासन को भेज दी है। यह सड़क तैयार होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी।

विज्ञापन
UP: Hours-long journey reduced to minutes... Fresh proposal sent for elevated road
एलिवेटेड रोड (सांकेतिक) - फोटो : आईटीओ
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुरादाबाद मेंं करीब 14 वर्षों से हो रहा एलिवेटेड रोड का इंतजार अब खत्म हो सकता है। सेतु विभाग ने स्टेशन रोड के ट्रैफिक को खत्म करने के लिए नए सिरे से एलिवेटेड रोड की डिजाइन तैयार की है। मंजूरी के लिए शासन को भेज दी गई है। नगर विधायक रितेश गुप्ता का कहना है कि जल्द ही इस नए प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

Trending Videos


यह रोड बनने से घंटों का सफर मिनटों में पूरा हो सकेगा। स्टेशन रोड पर महाराणा प्रताप सिंह चौक (फव्वारा चौराहा) से लेकर मिगलानी सिनेमाहाल तक इस एलिवेटेड रोड के निर्माण का प्रस्ताव पूर्व में भी कई बार शासन को भेजा जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीडब्ल्यूडी की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर नहीं लगी तो नगर निगम ने सीएम ग्रिड योजना के तहत इस रोड के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल पाई थी।

नगर विधायक रितेश गुप्ता के अनुसार सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर शशिकांत की ओर से नई डिजाइन तैयार कराकर भेजी गई है। इसकी जानकारी भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दे दी गई है। एलिवेटेड रोड का निर्माण सिंगल पिलर पर कराया जाएगा।

इससे नीचे की सड़क पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।शहर में न आने वाले वाहन सीधे एलिवेटेड रोड से दिल्ली या कांठ रोड तक पहुंच सकेंगे। घनी आबादी होने के कारण स्टेशन रोड पर सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो सकता है। इसलिए लंबे समय से एलिवेटेड रोड के निर्माण की मांग की जा रही है।

नए प्रस्ताव में बढ़ी दूरी 
अब तक भेजे गए प्रस्ताव में एलिवेटेड रोड का निर्माण फव्वारा चौराहे से लेकर मिगलानी सिनेमा तक कराया जाना ही प्रस्तावित था। लेकिन सेतु निगम की ओर से तैयार की गई नई डिजाइन में यह एलिवेटेड रोड डबल फाटक से शुरू होकर स्टेशन रोड, फव्वारा चौराहे और पीली कोठी चौराहे से होता हुआ कांठ रोड तक बनाने की योजना तैयार की गई है।

डिजाइन के अनुसार मार्ग पर डिवाइडर के बीच में पिलर के ऊपर एलिवेटेड रोड दो लेन में बनेगा। नीचे सड़क के दोनों ओर सर्विस रोड बनाई जाएगी। जिससे शहर के बाहर निकलने वाले वाहन ऊपर एलिवेटेड रोड से गुजर सकेंगे, जबकि स्थानीय ट्रैफिक के लिए सर्विस रोड उपयोग में लाई जाएगी।

डबल फाटक से जिन वाहनों को दिल्ली रोड पर जाना होगा उन्हें लोको शेड पुल पर उतरने की सुविधा दी जाएगी। जबकि जिन्हें कांठ रोड के लिए जाना होगा वह वहां तक एलिवेटेड रोड से ही पहुंच सकेंगे।

दिन भर बनी रहती है जाम की समस्या
दिल्ली, कांठ रोड और हरिद्वार की ओर जाने के लिए लाखों की आबादी के पास स्टेशन रोड का ही विकल्प है। बढ़ती आबादी के कारण इस रोड पर दबाव बढ़ता ही जा रहा है। इसकी वजह से स्टेशन रोड पर पूरे दिन जाम की समस्या बनी रहती है।

वर्ष 2009 से ही इस एलिवेटेड रोड को बनाए जाने की योजना पर काम चल रहा है। रोड पर दो बस अड्डा और रेलवे स्टेशन होने के अलावा पुराने शहर के बाजार भी लगे हुए हैं। इस वजह से बड़ी संख्या में यहां वाहनों का आवागमन होता है, जिससे जाम की समस्या आम हो गई है।

500  करोड़ से अधिक होगा बजट 
उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने 2018 में एलिवेटेड रोड बनाए जाने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। उस समय करीब ढाई किलोमीटर की एलिवेटेड रोड की लागत 142 करोड़ रुपये आंकी गई थी। अब इस एलिवेटेड रोड की दूरी बढ़ने की वजह से इस पर तकरीबन 500 से 700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। 

स्टेशन रोड पर एलिवेटेड रोड बनना बेहद जरूरी है। इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं। नई डिजाइन शासन को भेज दी गई है। मुख्यमंत्री को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। संभावना है कि इस माह के आखिर तक इस प्रस्ताव पर शासन की मुहर भी लग जाएगी। इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी। - रितेश कुमार गुप्ता, नगर विधायक

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed