UP: डांटने पर छात्र हो गया गुस्सा, स्कूल पहुंचते ही शिक्षक को मार दिया चाकू, पुलिस के सामने रोने लगी नानी
मुरादाबाद में डांटने से नाराज होकर छात्र ने शिक्षक को चाकू मार दिया। पुलिस आरोपी छात्र की तलाश कर रही है। शिक्षक संगठन ने भी पुलिस ने जल्द कार्रवाई की मांग की है।
विस्तार
मुरादाबाद बुधबाजार स्थित जीजी इंटर कॉलेज के गेट के पास मंगलवार सुबह शिक्षक अरुण कुमार त्यागी की पीठ में दसवीं के छात्र ने चाकू नुमा हथियार से हमला कर दिया जिसमें वह जख्मी हो गए। कॉलेज खुलने के वक्त हुई यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में छात्र ने बताया कि डेढ़ माह पहले शिक्षक ने उसे डांटा था, तब से वह बदला लेने की फिराक में था। मझोला थाना क्षेत्र के मानसरोवर काॅलोनी निवासी अरुण कुमार त्यागी जीजी इंटर कॉलेज में इतिहास और नागरिक शास्त्र के शिक्षक हैं।
उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे वह राेज की तरह बाइक से कॉलेज जा रहे थे। कॉलेज गेट से एंट्री कर रहे थे, इसी दौरान उनकी पीठ में किसी ने हमला कर दिया। उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो कोई छात्र बुधबाजार की ओर भाग रहा था। उन्होंने उस वक्त ध्यान नहीं दिया।
वह भौतिक विज्ञान की लैब में जाकर बैठ गए। उन्होंने महसूस किया की कमर में दर्द हो रहा है। पीठ पर हाथ लगाया खून मिला। उन्होंने इसकी जानकारी अन्य शिक्षकों और प्रधानाचार्य को दी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए तो पता चला कि दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र ने हमला किया।
साथी शिक्षक और प्रधानाचार्य उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए और उनका उपचार कराया। सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर दसवीं के छात्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
तीन दिन पहले भी शिक्षक ने डांटा था
पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले एक छात्र से उसका विवाद हो गया था। तब शिक्षक ने दोनों छात्रों के सिर आपस में टकरा दिए थे। छात्र की डांट भी लगाई थी। तीन दिन पहले भी शिक्षक ने उन्हें डांट दिया था। इसके बाद से वह बदला लेने की फिराक में जुटा था।
कोतवाली गेट पर फूट-फूटकर रोई नानी
हमले का आरोपी छात्र रामपुर के गंगानगर का रहने वाला है। यहां कटघर क्षेत्र के डबल फाटक के पास अपनी नानी और मामा के साथ रहकर पढ़ाई करता है। पुलिस उसकी तलाश में नानी के घर पहुंची तो घटना की जानकारी हो पाई। इसके बाद नानी, मामा और अन्य रिश्तेदार भी कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान नानी फूट फूट कर रोने लगी। बोली कि मेरे बच्चे से गलती हो गई। उसे माफ कर दीजिए।