UP: पैगंबर के अपमान का बदला लेना चाहता था दर्जी, फोन में जिहाद भड़काने वाले वीडियो; फैजान पर मां ने कही ये बात
गुजरात एसटीएफ ने नरपतनगर रामपुर निवासी फैजान शेख को गिरफ्तार किया है। उस पर अलकायदा जेश ए मोहम्मद का आतंकी होने का आरोप है। रामपुर पुलिस को सूचना मिलते ही खुफिया विभाग की टीम कोतवाली पुलिस के साथ मंगलवार को फैजान शेख के घर पहुंची। इसके बाद फैजान की मां और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
विस्तार
गुजरात एटीएस ने आतंक की साजिश को नाकाम करते हुए नवसारी जिले से 22 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर के गांव नरपतनगर दूंदावाला निवासी फैजान शेख के रूप में हुई है।
वह पैगंबर मोहम्मद के कथित अपमान का बदला लेने के लिए उत्तर प्रदेश में कुछ लोगों की हत्या की साजिश रच रहा था। उसके पास से एक पिस्टल, कारतूस के अलावा जैश-ए-मोहम्मद और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों के समर्थन करने वाला साहित्य बरामद हुआ है।
एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि फैजान गुजरात के नवसारी जिले के चारपुल इलाके में रह रहा था और दर्जी का काम करता था। वह उन लोगों को मारने की योजना बना रहा था, जिन पर पैगंबर मोहम्मद के अपमान का आरोप था।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फैजान और एक वांछित आरोपी मोहम्मद अबू बकर ने मिलकर एक विशेष समुदाय के खिलाफ डर और आतंक फैलाने की साजिश रची थी। दोनों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग करने के लिए जिहाद और सशस्त्र विद्रोह भड़काने की सोच रखते थे। फैजान पिछले छह-सात महीनों से अबू बकर के संपर्क में था और व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा था।
फैजान के मोबाइल से मिली 29 पन्नों की संदिग्ध साहित्य सामग्री
जांच में फैजान के मोबाइल फोन से 29 पन्नों की संदिग्ध साहित्य सामग्री, जिहाद भड़काने वाले वीडियो, आतंकी प्रचार ऑडियो और ऐसे फोटो मिले हैं जिनमें कुछ लोगों को निशाना बनाकर उनके चेहरे घेरकर दिखाए गए थे। एक तस्वीर में लाल किले पर तिरंगे की जगह काला झंडा दिखाया गया था।
एटीएस ने बताया कि फैजान ने छह महीने पहले उत्तर प्रदेश में एक अज्ञात व्यक्ति से अवैध हथियार खरीदा था। उसे खुफिया इनपुट के आधार पर पकड़ा गया। उसके खिलाफ यूएपीए, बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मां बोली मेरा बेटा निर्दोष, गुजरात काम करने गया था
गुजरात एसटीएफ ने नरपतनगर रामपुर निवासी फैजान शेख को गिरफ्तार किया है। उस पर अलकायदा जेश ए मोहम्मद का आतंकी होने का आरोप है। रामपुर पुलिस को सूचना मिलते ही खुफिया विभाग की टीम कोतवाली पुलिस के साथ मंगलवार को फैजान शेख के घर पहुंची। इसके बाद फैजान की मां और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
फैजान शेख की मां फईम जहां ने बताया कि उनके पति शकील शादी-ब्याह में खाना बनाने का काम करते हैं, जबकि वह भैंस पालन कर दूध बेचकर घर का खर्च चलाती हैं। परिवार के पास करीब ढाई बीघा जमीन है। मेरे चार बच्चे हैं। इसमें तीन लड़के और एक लड़की है।
सबसे बड़ा बेटा अनस, जो दुबई में हेयर सैलून में काम करता है, इसके अलावा बेटी सानिया, तथा बेटे फैजान और अयान हैं। बेटा फैजान दूसरे नंबर का बेटा है। सबसे छोटा अयान है, वह कक्षा पांच में पढ़ता है। बेटी घर मैं ही रहती है।
वह गुजरात में कोट-पैंट बनाने वाली कंपनी में दो वर्ष से सिलाई का काम करता है। फैजान करीब आठ महीने पहले मुहर्रम पर घर आया था और लगभग बीस दिन रुकने के बाद वापस गुजरात चला गया। फैजान की उम्र 17 वर्ष है।
रविवार को उनके पास कारखाने के मालिक का फोन आया था। उसने बताया कि पुलिस ने कारखाने में छापा मारा है। और छापे के बाद सभी कारीगरों को पुलिस अपने साथ ले गई है।
दूसरे दिन फिर कॉल आया कि फैजान को छोड़कर सभी करीगरों को पुलिस ने छोड़ दिया है। फैजान की मां ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक बजे गुजरात पुलिस ने फैजान से बात कराई थी। फैजान ने उनसे कहा कि घबराने की बात नहीं है। मैं ठीक हूं, जल्दी बाहर आ जाऊंगा। फईम जहां ने कहा कि उनका बेटा बहुत सीधा है। उसका इन सबसे कोई लेना देना नहीं है। उसने कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।
एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि जिले की खुफिया विभाग और पुलिस जांच कर रही है। परिवार के बारे में पता लगाया जा रहा है। गुजरात पुलिस की ओर से अभी तक कोई इनपुट नहीं मिला है। मुख्यालय से कोई भी जानकारी मांगी जाएगी तो उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
