कबड्डी विश्वकप: सोना लेकर लौटीं अनु, फूल बरसे…, दिल्ली एयरपोर्ट पर गांव ने किया भव्य स्वागत
बांग्लादेश के मीरपुर से कबड्डी विश्वकप का खिताब जीतकर अनु कुमारी टीम इंडिया के साथ स्वदेश लौट आईं। दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों और ग्रामीणों ने फूल बरसाए और माला पहनाई। बुधवार को काकड़ा में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
विस्तार
बांग्लादेश के मीरपुर से कबड्डी विश्वकप का खिताब जीतकर अनु कुमारी टीम इंडिया के साथ स्वदेश लौट आईं। दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों और ग्रामीणों ने फूल बरसाए और माला पहनाई। बुधवार को काकड़ा में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
कोच सुनील कुमार, पिता नीरज कुमार, मां शशि देवी, बहन राखी, भाई शिवा और अंशुमन और ग्रामीण दिन में ही एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे और मंगलवार रात बिटिया की स्वदेश वापसी पर खुशी मनाई गई। यहां टीम इंडिया की सदस्यों ने एक-दूजे को बधाई दी और अपने-परिजनों के साथ घर लौट गईं। एयरपोर्ट पर उल्लास और उत्साह का माहौल रहा। कोच सुनील कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत पर देश को गर्व है। बेटियों ने हिंदुस्तान का नाम रोशन कर दिया और यह साबित कर दिखाया कि बेटियां कबड्डी के मैदान पर भी पीछे नहीं है।
सात साल के सफर में बन गई गोल्डन गर्ल
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना मार्ग पर बसे कबड्डी खिलाड़ियों के गांव काकड़ा की अनु रानी का अब तक खेल के मैदान पर सात साल का सफर रहा। जूनियर हाईस्कूल से शुरू होकर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय मैदान तक पहुंचीं। शिक्षकों, कोच और परिजनों ने उसके खेल का लोहा माना। कोच सुनील कुमार के पास अभ्यास करना शुरू किया तो वह निखरती चली गईं। वह वर्तमान में यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर गाजियाबाद में तैनात हैं।
मां ने बढ़ाया हौंसला, पिता ने दिया विश्वास: अनु
विश्वकप में जीतकर लौटी काकड़ा की बेटी ने कहा कि सात साल के सफर में कई मोड़ आए। हर बार वह आगे निकलती गईं। मां ने हमेशा हौंसला बढ़ाया, पिता ने कुछ कर गुजरने का विश्वास जगाया। कोच सुनील कुमार ने जीत का जुनून पैदा किया। कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती।
विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रही अनु कुमारी की कामयाबी पर जश्न का माहौल बन गया है। कोच सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर दो बजे चौधरी कबड्डी क्लब काकड़ा के मैदान पर सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। अनु को सोरम गेट से काफिले के रूप में कबड्डी मैदान तक लाया जाएगा। बालियान खाप के मुखिया व भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, सपा सांसद हरेंद्र मलिक, क्षेत्रीय विधायक राजपाल सिंह बालियान, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के अध्यक्ष सत्येंद्र बालियान, ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी, चेयरमैन हाजी अकरम कुरैशी समेत क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।