मुजफ्फरनगर। बांग्लादेश के मीरपुर से कबड्डी विश्वकप का खिताब जीतकर अनु कुमारी टीम इंडिया के साथ स्वदेश लौट आईं। दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों और ग्रामीणों ने फूल बरसाए और माला पहनाई। बुधवार को काकड़ा में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
कोच सुनील कुमार, पिता नीरज कुमार, मां शशि देवी, बहन राखी, भाई शिवा और अंशुमन और ग्रामीण दिन में ही एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे और मंगलवार रात बिटिया की स्वदेश वापसी पर खुशी मनाई गई। यहां टीम इंडिया की सदस्यों ने एक-दूजे को बधाई दी और अपने-परिजनों के साथ घर लौट गईं। एयरपोर्ट पर उल्लास और उत्साह का माहौल रहा।
कोच सुनील कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत पर देश को गर्व है। बेटियों ने हिंदुस्तान का नाम रोशन कर दिया और यह साबित कर दिखाया कि बेटियां कबड्डी के मैदान पर भी पीछे नहीं है।

कबड्डी विश्वकप की ट्रॉफी के साथ अनु कुमारी- फोटो : 1