{"_id":"69260d426e27fe383f0cb8b4","slug":"surat-police-arrested-a-cloth-merchant-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1037-159444-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: सूरत पुलिस ने कपड़ा व्यापारी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: सूरत पुलिस ने कपड़ा व्यापारी को किया गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। गुजरात की सूरत पुलिस ने 21 लाख रुपये का कपड़ा खरीद कर भुगतान न करने वाले रामपुरी निवासी कपड़ा कारोबारी शमशाद को गिरफ्तार किया है। इस मामले में नगर के कई अन्य व्यापारी भी नामजद हैं। सूरत पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर साथ ले गई है। अन्य आरोपी दबिश के बाद भी पकड़े नहीं जा सके।
गुजरात के सूरत के थाना महेधरपुरा में तैनात दरोगा एनके चौहान ने शहर कोतवाली के रामपुरी निवासी शमशाद को कोर्ट में पेश किया। उसे अपने साथ ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड कोर्ट से प्राप्त किया। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी को अपने साथ लेकर रवाना हो गई। बताया गया कि आरोपी शमशाद ने सूरत के कपड़ा कारोबारी मनीष किशोर अग्रवाल से 21 लाख 70 हजार रुपये का कपड़ा खरीदा था। इस माल का उसने भुगतान नहीं किया था।
उसके अलावा नगर के वैभव, आरिफ, पंकज, असलान, नेहा ने भी माल खरीदा हुआ है। सभी ने 64 लाख 40 हजार रुपये का माल खरीदा है। सूरत के कारोबारी ने एक ही रिपोर्ट में सभी को नामजद कराया हुआ है। सूरत पुलिस ने सभी आरोपियों की तलाश में दबिश दी थी लेकिन अन्य आरोपी नही मिले। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस अपने साथ ले गई है।
Trending Videos
गुजरात के सूरत के थाना महेधरपुरा में तैनात दरोगा एनके चौहान ने शहर कोतवाली के रामपुरी निवासी शमशाद को कोर्ट में पेश किया। उसे अपने साथ ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड कोर्ट से प्राप्त किया। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी को अपने साथ लेकर रवाना हो गई। बताया गया कि आरोपी शमशाद ने सूरत के कपड़ा कारोबारी मनीष किशोर अग्रवाल से 21 लाख 70 हजार रुपये का कपड़ा खरीदा था। इस माल का उसने भुगतान नहीं किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके अलावा नगर के वैभव, आरिफ, पंकज, असलान, नेहा ने भी माल खरीदा हुआ है। सभी ने 64 लाख 40 हजार रुपये का माल खरीदा है। सूरत के कारोबारी ने एक ही रिपोर्ट में सभी को नामजद कराया हुआ है। सूरत पुलिस ने सभी आरोपियों की तलाश में दबिश दी थी लेकिन अन्य आरोपी नही मिले। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस अपने साथ ले गई है।