{"_id":"694c426f317dee212e0bb0af","slug":"bjp-workers-came-out-with-brooms-to-clean-atal-marg-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-161499-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: झाड़ू लेकर अटल मार्ग पर सफाई करने उतरे भाजपाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: झाड़ू लेकर अटल मार्ग पर सफाई करने उतरे भाजपाई
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Thu, 25 Dec 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में भाजपा कार्यकर्ता अटल चौक पर एकत्र हुए। यहां चौराहे का नाम बदले जाने के फ्लैक्स लगाए गए। इसके बाद अटल मार्ग पर शिव चौक तक सफाई कार्य और श्रमदान किया गया।
मीनाक्षी चौक का नाम बदलकर अटल चौक रखने के प्रस्ताव के साथ बुधवार को शहर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी और अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया।
स्वरूप ने कहा कि वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और जनकल्याण को समर्पित रहा। वह संवेदनशील कवि, विचारक और प्रखर वक्ता भी थे, जिन्होंने राजनीति को शुचिता और गरिमा प्रदान की। इस मौके पर गौरव स्वरूप, अभियान संयोजक सुधीर खटीक, श्रीमोहन तायल, बिजेंद्र पाल, नंद किशोर, प्रवीण खेडा, अमित वत्स, डॉ. पुरुषोत्तम गौतम, सभासद हिमांशु गोयल मौजूद रहे।
-- -- -
देश के शहीदों का अपमान : साजिद हसन
मुजफ्फरनगर। सपा नेता साजिद हसन ने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद चौक का नाम बदलकर अटल चौक करना गलत है। यह अमर शहीद का अपमान है। पालिका ने ही वर्ष 1996 में सर्वसम्मति के प्रस्ताव से अब्दुल हमीद के नाम पर चौराहे का नामकरण किया था।
Trending Videos
मीनाक्षी चौक का नाम बदलकर अटल चौक रखने के प्रस्ताव के साथ बुधवार को शहर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी और अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वरूप ने कहा कि वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और जनकल्याण को समर्पित रहा। वह संवेदनशील कवि, विचारक और प्रखर वक्ता भी थे, जिन्होंने राजनीति को शुचिता और गरिमा प्रदान की। इस मौके पर गौरव स्वरूप, अभियान संयोजक सुधीर खटीक, श्रीमोहन तायल, बिजेंद्र पाल, नंद किशोर, प्रवीण खेडा, अमित वत्स, डॉ. पुरुषोत्तम गौतम, सभासद हिमांशु गोयल मौजूद रहे।
देश के शहीदों का अपमान : साजिद हसन
मुजफ्फरनगर। सपा नेता साजिद हसन ने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद चौक का नाम बदलकर अटल चौक करना गलत है। यह अमर शहीद का अपमान है। पालिका ने ही वर्ष 1996 में सर्वसम्मति के प्रस्ताव से अब्दुल हमीद के नाम पर चौराहे का नामकरण किया था।
