{"_id":"6938864bb7ac08c3b20d029d","slug":"children-will-get-chikki-gajak-and-millet-laddu-in-primary-schools-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1004-160371-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को मिलेगी चिक्की, गजक, बाजरे का लड्डू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को मिलेगी चिक्की, गजक, बाजरे का लड्डू
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। जिले के 951 परिषदीय विद्यालयों में एक लाख 33 हजार विद्यार्थियों की थाली को मौसम के मुताबिक पोषक तत्वों से भरपूर किया जाएगा। पीएम पोषण के तहत मध्याह्न भोजन में अब हर बृहस्पतिवार को मूंगफली की चिक्की, गुड़-तिल मूंगफली की गजक अथवा चौलाई, बाजरे का लड्डू या भुना चना दिया जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने सभी बीईओ को निर्देश जारी किए हैं कि दिसंबर से मार्च 2026 तक विद्यालयों में प्रत्येक सप्ताह में एक दिन चिक्की, गजक, बाजरे का लड्डू दिया जाएगा। अगर निर्धारित दिन में अवकाश होता है तो यह खाद्य सामग्री का वितरण अगले दिन किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर उपलब्धता के आधार पर मूंगफली की चिक्की, गुड़-तिल-मूंगफली की गजक, रामदाना का लड्डू इत्यादि प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 20 ग्राम की मात्रा अथवा भुना चना प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 50 ग्राम की मात्रा में दिया जाएगा।
समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि योजना से आच्छादित समस्त विद्यालयों में निर्धारित दिवस को निर्धारित मात्रा में सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के अन्तर्गत अतिरिक्त खाद्य सामग्री के रूप में उक्त में से किसी एक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। यदि विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान अगर किसी विद्यालय में युक्त खाद्य सामग्री वितरित होते नहीं मिली तो संबंधित प्रधानाध्यापक एवं खंड शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
Trending Videos
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने सभी बीईओ को निर्देश जारी किए हैं कि दिसंबर से मार्च 2026 तक विद्यालयों में प्रत्येक सप्ताह में एक दिन चिक्की, गजक, बाजरे का लड्डू दिया जाएगा। अगर निर्धारित दिन में अवकाश होता है तो यह खाद्य सामग्री का वितरण अगले दिन किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर उपलब्धता के आधार पर मूंगफली की चिक्की, गुड़-तिल-मूंगफली की गजक, रामदाना का लड्डू इत्यादि प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 20 ग्राम की मात्रा अथवा भुना चना प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 50 ग्राम की मात्रा में दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि योजना से आच्छादित समस्त विद्यालयों में निर्धारित दिवस को निर्धारित मात्रा में सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के अन्तर्गत अतिरिक्त खाद्य सामग्री के रूप में उक्त में से किसी एक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। यदि विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान अगर किसी विद्यालय में युक्त खाद्य सामग्री वितरित होते नहीं मिली तो संबंधित प्रधानाध्यापक एवं खंड शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे।