{"_id":"697518f7e9d44ba8190e78f9","slug":"civik-news-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1033-163698-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: गणतंत्र दिवस परेड देखने जाएंगे रोनी हरजीपुर के प्रधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: गणतंत्र दिवस परेड देखने जाएंगे रोनी हरजीपुर के प्रधान
विज्ञापन
विज्ञापन
चरथावल। गांव के समग्र और चहुंमुखी विकास में अहम भूमिका निभाने वाले राेनी हरजीपुर प्रधान विनोद पुंडीर 26 जनवरी को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड देखने जाएंगे। जिले से अकेले उनका चयन हुआ है।
उत्कृष्ट कार्य करने पर उत्तर प्रदेश से 33 ग्राम प्रधानों को चयनित किया है। पंचायती राज विभाग से जारी सूची में प्रधान विनोद पुंडीर का नाम शामिल है। विभाग के बुलावे पर प्रधान 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र परेड के साक्षी बनेंगे। उत्कृष्ट कार्यों के लिए इस गांव के प्रधान को दो बार मुख्य मंत्री अवार्ड और एक बार सहारनपुर मंडल पुरस्कार मिल चुका है।
उन्होंने युवाओं के शारीरिक विकास के लिए महाराणा प्रताप मिनी स्टेडियम बनवाया। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्टेडियम में आसपास गांव के युवा खेलते हैं। नया सचिवालय और 38 सीटों की लाइब्रेरी बनवाई।
बाल विकास के लिए तीन नए आंगनबाड़ी केंद्र, अन्नपूर्णा भवन, छह तालाबों का सुंदरीकरण, परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प, रिसोर्स रिकवरी सेंटर, सड़कों का निर्माण, उप स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प कराया।
-- --
28 साल देश की सरहद पर सेवा
प्रधान विनोद सिंह पुंडीर (पूर्व सैनिक) बताते है गांव प्रतिनिधि के रूप में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड पर शामिल होने का मौका मिला है। इससे पहले उन्होंने 28 साल सेना में रहकर देश सेवा की।
-- -- -- -
28 जनवरी को इन्हें मिलेगा सम्मान
गणतंत्र दिवस के बाद नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में रसूलपुर जाटान के प्रधान जसवंत सिंह और नावला गांव के प्रधान अनुज को भी न्योता मिला है। दोनों ने अपने-अपने गांव में विकास कार्य कराए हैं।
Trending Videos
उत्कृष्ट कार्य करने पर उत्तर प्रदेश से 33 ग्राम प्रधानों को चयनित किया है। पंचायती राज विभाग से जारी सूची में प्रधान विनोद पुंडीर का नाम शामिल है। विभाग के बुलावे पर प्रधान 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र परेड के साक्षी बनेंगे। उत्कृष्ट कार्यों के लिए इस गांव के प्रधान को दो बार मुख्य मंत्री अवार्ड और एक बार सहारनपुर मंडल पुरस्कार मिल चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने युवाओं के शारीरिक विकास के लिए महाराणा प्रताप मिनी स्टेडियम बनवाया। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्टेडियम में आसपास गांव के युवा खेलते हैं। नया सचिवालय और 38 सीटों की लाइब्रेरी बनवाई।
बाल विकास के लिए तीन नए आंगनबाड़ी केंद्र, अन्नपूर्णा भवन, छह तालाबों का सुंदरीकरण, परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प, रिसोर्स रिकवरी सेंटर, सड़कों का निर्माण, उप स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प कराया।
28 साल देश की सरहद पर सेवा
प्रधान विनोद सिंह पुंडीर (पूर्व सैनिक) बताते है गांव प्रतिनिधि के रूप में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड पर शामिल होने का मौका मिला है। इससे पहले उन्होंने 28 साल सेना में रहकर देश सेवा की।
28 जनवरी को इन्हें मिलेगा सम्मान
गणतंत्र दिवस के बाद नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में रसूलपुर जाटान के प्रधान जसवंत सिंह और नावला गांव के प्रधान अनुज को भी न्योता मिला है। दोनों ने अपने-अपने गांव में विकास कार्य कराए हैं।
